IPL 2022: मुंबई इंडियंस को झटका, सूर्य कुमार यादव चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर
1 min read
(Photo-Social Media)
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) में खराब दौर से गुजर रही मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लगा है. मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव (Surya Kumar Yadav) चोट की वजह से आईपीएल 2022 से बाहर हो गये हैं. सूर्य कुमार यादव को बायें हाथ के मांसपेशियों में चोट है.
गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में सूर्य कुमार यादव (Surya Kumar Yadav) को चोट लगी थी. मुंबई इंडियंस ने अभी तक सूर्य कुमार यादव के रिप्लेसमेंट को लेकर कोई नाम की घोषणा नहीं की है. बता दें कि मुंबई इंडियंस की टीम इस सीजन में भले ही प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे है, मगर सूर्य कुमार यादव ने बल्ले से रन बनाये हैं. सूर्य कुमार यादव ने आठ मैच में 43.29 की औसत से 303 रन बनाये हैं. सूर्य कुमार यादव के नाम इस सीजन में तीन अर्धशतक है.
मुंबई इंडियंस की तरफ से जारी किये गये बयान के मुताबिक सूर्यकुमार यादव के बाएं हाथ की मांसपेशियों में खिंचाव है, वह मौजूदा सत्र से बाहर हो गए है. बीसीसीआई की चिकित्सा टीम से संपर्क करने के बाद उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है.
बता दें कि सूर्य कुमार यादव को इसी साल वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में चोट लगी थी, जिसके बाद वह टीम से बाहर हो गये थे और बेंगलुरू में रिहैबिलिटेशन कर रहे थे. चोट की वजह से सूर्य कुमार यादव आईपीएल 2022 के भी शुरूआती दो मैच नहीं खेल पाये थे.
खेल जगत की अन्य लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.