IPL 2023: चेन्नई सुपरकिंग्स ने 5वीं बार जीता आईपीएल का खिताब, गुजरात टाइटंस को हराया
1 min read
चेन्नई सुपरकिंग्स ने पांचवीं बार आईपीएल का खिताब जीत लिया है. आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले में चेन्नई ने गुजरात टाइटंस को पांच विकेट से हरा दिया.
गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साई सुदर्शन के 47 गेंद में 96 रन की पारी से 20 ओवर में चार विकेट पर 214 रन बनाए थे, बारिश की वजह से चेन्नई को 15 ओवर में 171 रन का लक्ष्य मिला, आखिरी बॉल पर रविंद्र जडेजा के चौके से चेन्नई ने इस मैच को जीत लिया.
चेन्नई का यह पांचवां आईपीएल खिताब है, अब चेन्नई ने मुंबई इंडियंस के पांच बार आईपीएल खिताब जीतने की बराबरी कर ली है.
𝗖.𝗛.𝗔.𝗠.𝗣.𝗜.𝗢.𝗡.𝗦! 🏆
Chennai Super Kings Captain MS Dhoni receives the #TATAIPL Trophy from BCCI President Roger Binny and BCCI Honorary Secretary @JayShah 👏👏 #CSKvGT | #Final | @msdhoni pic.twitter.com/WP8f3a9mMc
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2023
वहीं मैच के बाद धोनी ने रिटायरमेंट के सवाल पर कहा, फिलहाल वह रिटायर नहीं हो रहे हैं, अगले सीजन वह टीम का हिस्सा हो सकते हैं.