Categories

April 17, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

IPL 2023: चेन्नई सुपरकिंग्स ने 10वीं बार आईपीएल के फाइनल में बनाई जगह

1 min read

चेन्नई सुपरकिंग्स ने 10वीं बार आईपीएल के फाइनल में जगह बनाई है. आईपीएल 2023 प्लेऑफ के पहले क्वालीफायर में मंगलवार को चेन्नई सुपरकिंग्स ने गुजरात टाइटंस को 15 रन से हरा दिया.

चेन्नई ने गुजरात के सामने जीत के लिए 173 रन का लक्ष्य रखा था, गुजरात की टीम 20 ओवर में 157 रन ही बना सकी. चेन्नई ने पहली बार गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीत दर्ज की है, वहीं इस सीजन में पहली बार गुजरात की टीम ऑल आउट भी हुई है.

इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट खोकर 172 रन बनाए. ऋतुराज गायकवाड़ ने 60 रन (44 गेंद), डेवोन कॉनवे ने 40 रन (33 गेंद), रवींद्र जडेजा ने 22 रन (16 गेंद) और अजिंक्य रहाणे ने 17 रन (10 गेंद) की पारी खेली. कप्तान धोनी सिर्फ एक रन बना सके.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम 157 रन पर ही ढेर हो गई. शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 42 रन की पारी खेली. चेन्नई के लिए रविंद्र जडेजा, दीपक चाहर, महीश तीक्षणा और पथिराना ने दो-दो विकेट लिए.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *