Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

IPL 2023: गुजरात टाइटंस फाइनल में पहुंची, मुंबई इंडियंस को हराया

शुभमन गिल के आइपीएल 2023 के तीसरे शतक (60 गेंद में 129 रन) और मोहित शर्मा की धारदार गेंदबाजी (5/10) से गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2023 के फाइनल में जगह बना ली है. शुक्रवार को खेले गए दूसरे क्वालिफायर में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 62 रन से हरा दिया. शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.

गुजरात की टीम लगातार दूसरी आईपीएल के फाइनल में पहुंची है,  28 मई को गुजरात टाइटंस का फाइनल में मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से होगा.

गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल के शतक, साई सुदर्शन के 43 रन और हार्दिक पांड्या के नाबाद 28 रन की मदद से मुंबई इंडियंस के सामने 234 रन का लक्ष्य रखा था, मुंबई की टीम 18.2 ओवर में 171 रन ही बना सकी.

सूर्य कुमार यादव ने सबसे ज्यादा 61 रन बनाए. तिलक वर्मा ने 14 गेंद में 43 रन की पारी खेली, तिलक ने मोहम्मद शमी के एक ओवर में चार चौका और एक छक्का के साथ 24 रन बनाए. मुंबई की टीम गुजरात के लक्ष्य के जवाब में 14 ओवर में चार विकेट पर 149 रन बनाकर मैच में बनी हुई थी, मगर 15वें ओवर में गेंदबाजी करने आए मोहित शर्मा ने एक ही ओवर में सूर्य कुमार यादव और विष्णु विनोद को पवेलियन भेजकर मुंबई की उम्मीदों को खत्म कर दिया.

गुजरात के लिए मोहित शर्मा ने 2.2 ओवर में 10 रन देकर पांच विकेट चटकाए. यह आईपीएल में उनका सबसे बेस्ट प्रदर्शन है, वहीं गुजरात टाइटंस के किसी गेंदबाज का भी यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.