IPL 2023: गुजरात टाइटंस की जीत से शुरुआत, चेन्नई सुपरकिंग्स को पांच विकेट से हराया
1 min read
आईपीएल 2023 के ओपनिंग मैच में पिछले साल की विजेता गुजरात टाइटंस ने जीत के साथ शुरुआत की है. शुक्रवार को खेले गए मैच में गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को पांच विकेट से हरा दिया. चेन्नई सुपरकिंग्स ने गुजरात टाइटंस के सामने जीत के लिए 179 रन का लक्ष्य रखा था, गुजरात ने शुभमन गिल (36 गेंद में 63 रन) की पारी से 19.2 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया. राशिद खान को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
इससे पहले टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई एक्सप्रेस ने 20 ओवर में सात विकेट पर 178 रन बनाए. ऋतुराज गायकवाड ने 50 गेंद में 92 रन ( चार चौका, नौ छक्का) की पारी खेली. मोईन अली ने 23 रन और शिवम दुबे ने 19 रन बनाए. कप्तान धोनी 14 रन बनाकर नाबाद रहे. राशिद खान, मोहम्मद शमी और अलजारी जोसेफ को दो-दो सफलता मिली.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम को रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत दिलाई. साहा 25 रन बनाकर आउट हुए. साई सुदर्शन ने 22 रन की पारी खेली. पांड्या 08 रन बनाकर आउट हुए. शुभमन गिल ने अर्धशतक जड़ा और 36 गेंद में 63 रन बनाकर पवेलियन लौटे. विजय शंकर ने 21 गेंद में 27 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. राहुल तेवतिया नाबाद 14 रन और राशिद खान नाबाद 10 रन ने 19.2 ओवर में गुजरात टाइटंस को जीत दिला दी.