Categories

April 19, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

IPL 2023: पंजाब ने मुंबई को हराया, गुजरात की लखनऊ पर रोमांचक जीत

आईपीएल 2023 में शनिवार को दो मुकाबले खेले गए. दिन के पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ सात रन से रोमांचक जीत दर्ज की. वहीं दूसरे मैच में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 13 रन से हरा दिया.

लखनऊ में खेले गए दिन के पहले मैच में गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 135 रन बनाए. हार्दिक पांड्या ने अर्धशतकीय पारी खेली. लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम सिर्फ 128 रन ही बना सकी कप्तान केएल राहुल ने अर्धशतक जड़ा. आखिरी ओवर में लखनऊ को जीत के लिए 12 रन बनाने थे, लखनऊ ने  मोहित शर्मा के इस ओवर में सिर्फ 4 रन बनाए और अपने 4 विकेट गवां दिए. मोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.

वह दिन के दूसरे मैच में सैम करन की विस्फोटक पारी और अर्शदीप सिंह की घातक गेंदबाजी की बदौलत पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को उसके घर में हराकर अपनी चौथी जीत दर्ज की. पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 214 रन बनाए. सैम करन ने 29 गेंद में 55 रन की पारी खेली.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम कैमरन ग्रीन और सूर्यकुमार यादव के विस्फोटक अर्धशतक के बावजूद 201 रन ही बना सकी. अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट लिए, जिसमें इशान किशन, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा जैसे प्रमुख बल्लेबाजों का विकेट शामिल था. सैम करन को उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *