आईपीएल का नया एंथम जारी, आएंगे हम वापस… देखें वीडियो
1 min read
Photo- twitter
आईपीएल 2020 (IPL 2020) का आयोजन 19 सितंबर से होना है। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Superkings) के बीच पहला मुकाबला खेला जाना है। क्रिकेट के फैंस बेसब्री से आईपीएल का इंतजार कर रहे हैं। इस साल आईपीएल का आयोजन दुबई में हो रहा है और मैच के दौरान दर्शकों की इंट्री नहीं होगी। कोरोना संकट के बीच हो रहे आयोजन के बीच आईपीएल का नया एंथम (IPL Anthom) जारी किया गया है।
आएंगे हम वापस एंथम सॉन्ग (IPL Anthom) के जरिये कोरोना वायरस की वजह से हो रही समस्याओं को दिखाने का प्रयास किया गया है। यह वीडियो एक मिनट 33 सेंकेड का है।
The greater the setback 😷
The stronger the comeback 💪
We can sum it up in 3 words:
🄰🄰🅈🄴🄽🄶🄴 🄷🅄🄼 🅆🄰🄿🄰🅂 🎶Watch #Dream11IPL starting Sept 19 on @DisneyPlusHS, @StarSportsIndia @Hotstarusa #Dream11IPL #AayengeHumWapas #StrongerTogether #Anthem pic.twitter.com/e2Iro79Kv6
— IndianPremierLeague (@IPL) September 6, 2020
इस एंथम (IPL Anthom) के जरिये खेल से नया जोश और उत्साह फिर से वापस आएगा का संदेश है। वहीें एमएस धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा को इस वीडियो में शामिल किया गया है। वीडियो के आखिर में आईपीएल की पुरानी और परम्परागत धुन भी आपको सुनाई देगी।
IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स के लिये बुरी खबर, शुरूआती मैचों में नहीं खेलेगा टीम का सबसे धाकड़ खिलाड़ी
बता दें कि कोरोना संकट के कारण इस बार आईपीएल में कई बंदिशें लगाई गई है। खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों को बाहर जाने की इजाजत नहीं है।
बिग बैश लीग में खेलते नजर आ सकते हैं युवराज सिंह, तीन दिसंबर से शुरू होगा टूर्नामेंट
ऐसा पहली बार है कि आईपीएल का आयोजन सितंबर- अक्टूबर में करना पड़ रहा है। इस साल भी आईपीएल का आयोजन 29 मार्च से शुरू होना था, मगर कोरोना संकट के कारण इसे अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दिया गया था। मगर बाद में इसे यूएई में आयोजित कराने का फैसला लिया गया। मैच से पहले खिलाड़ियों और स्टॉफ मेंबर्स को अनिवार्य क्वारंटाइन में रहना पड़ा।