Categories

April 19, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

आईपीएल की दो नई टीमों का ऐलान, अहमदाबाद और लखनऊ 2022 में खेलेगी

1 min read
IPL New Teams

(Photo-IPL Twitter)

आईपीएल की दो नई टीमों का ऐलान (IPL New Teams) कर दिया गया है. आईपीएल 2022 में अहमदाबाद और लखनऊ की टीमें खेलती नजर आयेगी. अब आईपीएल में टीमों की कुल संख्या 10 हो गई है. आईपीएल ऑक्शन में (IPL 2022 Team Auction) अहमदाबाद को सीवीसी कैपिटल (CVC Capital) ने 5200 करोड़ जबकि लखनऊ को आरपी संजीव गोयनका ग्रुप (RP Sanjiv Goenka Group) ने 7090 करोड़ रुपए में खरीदा.

संजीव गोयनका इससे पहले आईपीएल में पुणे सुपरजाइंट्स टीम को खरीदा था. अहमदाबाद, लखनऊ के अलावा कटक, गुवाहाटी, धर्मशाला और इंदौर नई टीम (IPL New Teams) बनने की रेस में शामिल थी. बता दें कि दो टीमों को खरीदने के लिए कुल 22 औद्योगिक घरानों और कंपनियों ने दिलचस्पी दिखाई थी. बोली लगाने वालों में अडानी ग्रुप, इंग्लिश फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के मालिक ग्लेजर परिवार, टोरेंट फार्मा, अरबिंदो फार्मा, पूर्व मंत्री नवीन जिंदल की जिंदल स्टील के अलावा कई प्राइवेट इक्विटी से जुड़े लोग भी शामिल थे, मगर बाजी आरपी संजीव गोयनका ग्रुप और सीवीसी कैपिटल के हाथ लगी.

पहले भी खेल चुकी है 10 टीमें:

यह पहली बार नहीं है कि आईपीएल में 10 टीमें खेल रही है. इससे पहले 2016 और 2017 में भी 10 टीमों ने हिस्सा लिया है. आईपीएल 2022 में दो नई टीमें जुड़ने के बाद अब मैच की संख्या 60 की जगह 74 हो जायेगी. इसके अलावा करीब 40-45 नये खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिलेगा. वहीं इससे बीसीसीआई की कमाई भी बढ़ेगी.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *