Categories

April 20, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

पॉल स्टर्लिंग और कप्तान बालबिर्नि की धमाकेदार पारी, आखिरी वनडे में आयरलैंड ने इंग्लैंड को हराया

1 min read
Eng Vs Ire

Photo Credit- Cricket Ireland Twitter Page

ओपनर पॉल स्टर्लिंग और कप्तान बालबिर्नि की धमाकेदार पारी की बदौलत आयरलैंड ने आखिरी वनडे मैच में सात विकेट से जीत हासिल की। इंग्लैंड ने आयरलैंड के सामने जीत के लिये 328 रन का बड़ा लक्ष्य रखा है। आयरलैंड ने आखिरी ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। पॉल स्टर्लिंग ने 142 और कप्तान बालबिर्नि ने 113 रन बनाये। इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। पॉल स्टर्लिंग को मैन ऑफ द मैच जबकि डेविड विली को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

इससे पहले टॉस जीतकर आयरलैंड ने इंग्लैंड को बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किया। इंग्लैंड की टीम 49.5 ओवर में 328 रन पर ऑल आउट हो गई। कप्तान मोर्गन ने 84 गेंद में 106 रन की पारी खेली। मोर्गन ने अपनी पारी में 15 चौके और चार सिक्स लगाया। मोर्गन के अलावा टॉम बैटन ने 58 और विली ने 51 रन की पारी खेली। आखिरी क्रम में कुरैन ने 38 रन की नाबाद पारी खेली। जेसन रॉय (एक रन), बेयरस्टो (चार रन), विंस (16 रन), बिलिंग्स (19 रन), मोइन अली(एक रन) पूरी तरह फ्लॉप रहे। आयरलैंड की तरफ से क्रेग यंग ने तीन, जोशुआ लिटिल और कैंफर ने दो- दो  विकेट हासिल किये।

इंग्लैंड के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड ने ठोस शुरूआत की। पॉल स्टर्लिंग के साथ गैरेथ डेलनी ने 50 रन जोड़े। गैरेथ डेलनी (12 रन) के आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिये उतरे कप्तान एंडी बालबिर्नि ने इसके बाद पॉल स्टर्लिंग के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 214 रन की साझेदारी की।

आयरलैंड का स्कोर 264 रन था, तब पॉल स्टर्लिंग रन आउट हो गये। पॉल स्टर्लिंग ने 128 गेंद में 142 रन की पारी खेली। अपनी पारी में पॉल स्टर्लिंग ने 9 चौके और छह सिक्स लगाये। स्टर्लिंग के आउट होने के बाद कुछ देर बाद बालबिर्नि भी चलते बने। उन्होंने 112 गेंद में 113 रन की पारी खेली। बालबिर्नि ने अपनी पारी में 12 चौके लगाये। दोनों  बल्लेबाजों के आउट होने के बाद हैरी टेकर(नाबाद 29) और केविन ओ ब्रायन (नाबाद 21) ने टीम को जीत दिला दी।

इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच खेली गई यह सीरीज वनडे सुपर लीग के तहत खेली गई थी। आईसीसी ने इसी सीरीज से वनडे सुपरलीग की शुरूआत की है। यह वनडे सुपरलीग विश्व कप 2023 का क्वालीफायर होगा।

 

2011 विश्व कप में भी दी थी मात:

यह पहला मौका नहीं है कि आयरलैंड की टीम ने इंग्लैंड को हराया है। इससे पहले भी साल 2011 के विश्व कप में आयरलैंड ने इंग्लैंड को हराया था। 328 रन के बड़े लक्ष्य को आयरलैंड ने केविन ओ ब्रायन की शतकीय पारी की बदौलत हासिल किया था।

 

आयरलैंड ने 300 प्लस का स्कोर चार बार किया हासिल:

329 रन- इंग्लैंड के खिलाफ- साउथैम्पटन- 2020

328 रन- इंग्लैंड के खिलाफ – बेंगलुरू- 2011

307 रन- नीदरलैंड के खिलाफ- कोलकाता- 2011

305 रन- वेस्टइंडीज के खिलाफ- नेल्सन- 2005

 

इंग्लैंड के खिलाफ 300 प्लस का स्कोर चेज:

329 रन- साउथैम्पटन- आयरलैंड

326 रन- लॉर्ड्स- भारत

322 रन- लीड- श्रीलंका

317 रन- द ओवल- भारत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *