Categories

April 18, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

Euro Cup Final: इटली ने जीता यूरो कप का खिताब, फाइनल में इंग्लैंड को पेनल्टी शूटआउट में हराया

1 min read
Euro Cup Final

Euro Cup Final (Photo-twitter)

इटली ने यूरो कप 2020 का खिताब (Euro Cup 2020) जीत लिया है. रविवार को खेले गये फाइनल मुकाबले में (Euro Cup Final) में इटली ने पेनल्टी शूटआउट में इंग्लैंड (Italy vs England) को 3-2 से मात दी. इंग्लैंड की टीम 56 साल बाद पहली बार फाइनल में पहुंची थी. वहीं इटली का यह दूसरा यूरो कप खिताब है.

इंग्लैंड ने खेल (Euro Cup Final) की शुरूआत में ही गोलकर मैच में 1-0 की बढ़त बना ली थी. खेल (Italy vs England) के दूसरे मिनट में ही के. ट्रिप्पर के पास पर ल्यूक शॉट ने गोल दाग दिया. ल्यूक का यह पहला इंटरनेशनल गोल था. इसके बाद इटली की टीम ने आक्रामक खेल दिखाया, मगर पहले हाफ में कोई गोल नहीं कर सकी. दूसरे हाफ में भी इटली का आक्रामक खेल जारी रहा. खेल के 67वें मिनट में अनुभवी खिलाड़ी बनुची ने गोल दागकर स्कोर 1-1 की बराबरी पर ला दिया. इसके बाद इंजुरी टाइम तक स्कोर 1-1 की बराबरी पर रहा. जिसके बाद मैच का फैसला पेनाल्टी शूट आउट में हुआ, जहां इटली ने 3-2 से जीत हासिल की. जीत के बाद इटली के समर्थक जहां खुशी से झूम रहे थे, वहीं इंग्लैंड के फैंस की आंखों में आंसू था.

Copa America: अर्जेंटीना ने 28 साल बाद जीता खिताब, फाइनल में ब्राजील को 1-0 से हराया

ऐसा था पेनल्टी शूटआउट का रोमांच:

पेनल्टी शूट आउट में इंग्लैंड (Italy vs England) के लिये पहला शॉट कप्तान हेरी केन ने लगाया और वह गेंद को गोल पोस्ट में डाल दिया. इसके बाद इटली के डॉमेनिको बेरार्डी ने भी गोल दागा. इसके बाद इंग्लैंड के हैरी मैग्यूरे ने भी गेंद को गोल पोस्ट में डालने में कामयाबी हासिल की, मगर इटली के आंद्रे बेलोटी मौका चूक गये और इंग्लैंड की बढ़त 2-1 की हो गई. मगर इसके बाद इटली के बुनाची और फेडेरिको ने दो गोल दागकर 3-2 का अंतर कर दिया, वहीं इंग्लैंड के मार्कस रशफोर्ड, जादोन सांचो और बुकायो साका गोल करने में नाकाम रहे. इटली के 22 वर्षीय गोलकीपर गियान्लुगी डॉन्नारुम्मा (Gianluigi Donnarumma) ने इस जीत के हीरो रहे. जिन्होंने फाइनल मुकाबले में गोल बचाकर इटली को यूरो कप का चैंपियन बना दिया.

सेमीफाइनल मुकाबले में इटली की टीम ने स्पेन को जबकि इंग्लैंड ने डेनमार्क को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. इटली की टीम 33 साल बाद फाइनल में पहुंची थी. 1968 में इटली ने आखिरी बार यूरो कप का खिताब जीता था. इटली इस जीत के साथ लगातार 34वां मैच में अजेय रही.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *