Categories

April 19, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

बिहार की राजनीति से बड़ी खबर, लालू यादव के करीबी जगदानंद सिंह ने दिया इस्तीफा ! आरजेडी ने किया इनकार

1 min read
Jagdanand Singh

Jagdanand Singh

पटना. बिहार (Bihar) की सियासत से बड़ी खबर सामने आ रही है. लालू यादव के करीबी और आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने अपने पद से इस्तीफा (Jagdanand Singh Resign) दे दिया है. जगदानंद सिंह ने अपने इस्‍तीफे की वजह बढ़ती उम्र और स्‍वास्‍थ्‍य कारणों को बताया है. मगर तेज प्रताप यादव से उनकी नाराजगी को भी इस्तीफे से जोड़कर देखा जा रहा है. हालांकि पार्टी की तरफ से इस्तीफे की खबरों को बेबुनियाद बताया गया है.

मिल रही जानकारी के अनुसार प्रदेश अध्‍यक्ष जगदानंद सिंह का इस्‍तीफा (Jagdanand Singh Resign) अभी पार्टी अध्‍यक्ष लालू यादव ने मंजूर नहीं किया है. उन्‍होंने उसने पद पर बने रहने को कहा है. जगदानंद सिंह के इस्तीफे की खबर सामने आने के बाद डैमेज कंट्रोल की कोशिश की जा रही है.

आरजेडी के 25वें स्थापना दिवस पर लालू यादव ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश, कहा- जल्द पटना आऊंगा

तेज प्रताप यादव से नाराजगी !

जगदानंद सिंह की नाराजगी लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को लेकर भी हो सकती है, जिन्होंने कई मौके पर जगदानंद को निशाना बनाया था. आरजेडी के 25वें स्‍थापना दिवस समारोह के दौरान लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव द्वारा मंच से उनका नाम लेते हुए शिकायती लहजे में की गई बात से नाराज हैं. जब तेज प्रताप के कहने पर जगदानंद सिं‍ह को छोड़ कर सभी नेताओं ने हाथ उठाया तो तेज प्रताप ने कहा था कि ‘चाचा’ नाराज हैं. किसी का नाम लिए बिना तेज प्रताप ने मंच से यह भी कहा था कि वे पार्टी में भौंकने वालों की परवाह नहीं करते हैं. कहा जा रहा है कि जगदानंद इसी बात से आहत हैं.

इस्तीफे पर आरजेडी ने क्या कहा ?

वहीं आरजेडी प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानन्द सिंह जी के इस्तीफे का खबर बिलकुल निराधार है. विभिन्न समाचार चैनलों पर चलाये जा रहे राजद के प्रदेश अध्यक्ष पद से श्री जगदानन्द सिंह जी के इस्तीफे का खबर बिलकुल बेबुनियाद है,जानबूझकर किसी साजिश के तहत इस प्रकार का निराधार और भ्रामक खबर चलवाया गया है.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *