Categories

April 18, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

जम्मू कश्मीर डीडीसी चुनाव परिणाम: गुपकार गठबंधन को बहुमत, भाजपा दूसरे स्थान पर रही

1 min read
DDC Election Results

DDC Election Results

जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के जिला विकास परिषद चुनाव (DDC Election Results) में गुफकार गठबंधन ने बहुमत हासिल कर लिया है. धारा-370 हटने के बाद पहली बार हो रहे चुनाव में भाजपा ने बेहतर प्रदर्शन किया है. कुल 280 सीटों में से अभी तक 273 के नतीजे घोषित किये जा चुके हैं. फारुख अब्दुल्ला की अगुवाई वाले गुपकार गठबंधन ने 140 सीटें जीत ली हैं. वहीं बीजेपी के खाते में अभी तक 74 सीटें आई हैं. निर्दलियों ने 49 सीट पर कब्जा किया है. वहीं कांग्रेस ने 25 सीटें जीती है. अपनी पार्टी ने भी 12 सीटों पर जीत हासिल की है.

श्रीनगर (Srinagar) इलाके से बीजेपी के तीन उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. ऐसा पहली बार हुआ है जब कश्मीर घाटी में पीडीपी और नेकां के खिलाफ भाजपा को जीत मिली है. डीडीसी चुनाव  के लिए 2178 उम्मीदवार मैदान में थे. डीडीसी की 280 सीटों के लिए आठ चरण में चुनाव कराए गए थे. केंद्र शासित प्रदेश के 20 जिलों में प्रत्येक में 14 सीटें हैं. पहले चरण का मतदान 28 नवंबर को हुआ था और आठवें एवं अंतिम चरण का मतदान 19 दिसंबर को हुआ था.

केरल निकाय चुनाव: एलडीएफ ने दर्ज की शानदार जीत, जानिये एनडीए को कितनी सीट मिली

अनुच्छेद 370 हटने के बाद था पहला चुनाव:

संविधान के अनुच्छेद 370 को समाप्त कर जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा खत्म किए जाने के बाद प्रदेश में यह पहला चुनाव था. चुनाव में कुल 280 सीटें (जम्मू की 140 और कश्मीर की 140) पर मतदान हुआ था.

वहीं चुनाव परिणामं पर केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह (Jitendra Singh) ने कहा कि श्रीनगर में तीन सीटों पर मिली जीत सत्यापित करता है कि जम्मू-कश्मीर के लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण पर भरोसा है.

डीडीसी चुनाव में पार्टी वाइज मिली सीट (DDC Election Results)
बीजेपी- 74
जम्मू कश्मीर- नेशनल कॉन्फ्रेंस- 66
निर्दलीय- 49
जम्मू कश्मीर पीडीपी- 26
कांग्रेस- 25
जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी- 12
जेकेपीसी- 8
सीपीआई (एम) 5
जेकेपीएम 3
पीडीएफ- 2
जेकेएनपीपी- 2
बसपा- 1

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *