Jasprit Bumrah चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर, इस गेंदबाज को मिला मौका

0
Spread the love

Jasprit Bumrah को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज के दौरान चोट लगी थी, वह सिडनी में आखिरी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर सके थे.

Jasprit Bumrah

(Image credit- x)

Spread the love

Jasprit Bumrah Ruled out from Champions Trophy: टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चोट की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह हर्षित राणा को भारतीय टीम में शामिल किया गया है.

BCCI ने प्रेस रिलीज के जरिए इसकी जानकारी दी. इसके अलावा टीम इंडिया ने वरुण चक्रवर्ती को भी टीम में शामिल किया है, वह यशस्वी जायसवाल की जगह लेंगे, जिन्हें शुरू में प्रोविजनल टीम में शामिल किया गया था.

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में चोटिल हुए थे बुमराह

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान चोटिल हो गए थे, वह सिडनी टेस्ट की आखिरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर सके थे. बुमराह (Jasprit Bumrah) ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कुल 32 विकेट चटकाए थे, अब उनका टीम से बाहर होना बड़ा झटका माना जा रहा है. बुमराह की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया का गेंदबाजी आक्रमण कमजोर हो गया है.

फॉर्म में लौटे ‘हिटमैन’, इंग्लैंड के खिलाफ जड़ा धमाकेदार शतक, भारत का सीरीज पर कब्जा

वरुण चक्रवर्ती को मिला मौका

इंग्लैंड के खिलाफ T20I सीरीज में 14 विकेट चटकाने वाले मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को जायसवाल की जगह चैंपियंस ट्रॉफी में मौका दिया गया है. वरुण चक्रवर्ती ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में डेब्यू किया था.

वनडे डेब्यू पर सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, मैथ्यू ब्रीत्जके ने रचा इतिहास

ICC चैंपियंस ट्रॉफी, 2025 के लिए भारत की टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती

नॉन ट्रैवलिंग सब्स्टीट्यूट: यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे, तीनों खिलाड़ी जरूरत पड़ने पर दुबई जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *