Categories

April 17, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

जेडीयू ने युवा सहित विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किये, देखें लिस्ट

1 min read
JDU

JDU List

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव नतीजे के बाद जेडीयू (JDU) संगठन में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी नीतीश कुमार की जगह आरसीपी सिंह (RCP Singh) को दिया गया, उसके बाद प्रदेश जेडीयू अध्यक्ष की कमान वशिष्ठ नारायण सिंह की जगह उमेश सिंह कुशवाहा (Umesh Singh Kushwaha) को सौंपी गई.

नये प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा (Umesh Singh Kushwaha) ने जिम्मेदारी संभालते ही जेडीयू संगठन को मजबूत करने के लिये मोर्चा संभाल रखा है.  कुछ दिन पहले ही जेडीयू ने लोकसभा प्रभारी और प्रवक्ताओं की लिस्ट जारी की थी. अब जेडीयू ने युवा सहित विभिन्न प्रकोष्ठों के लिये नये प्रभारी और नये प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किये हैं.

बिहार के सीएम नीतीश कुमार से मिले लोजपा सांसद, तेज हुई अटकलें

जेडीयू (JDU) ने युवा प्रकोष्ठ के लिये दो प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किये हैं. श्याम कृष्णा उर्फ श्याम पटेल (Shyam Patel) को दक्षिण बिहार युवा प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं अंकित कुमार तिवारी (Ankit Kumar Tiwari) को उत्तर बिहार युवा प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बनाया गया है. युवा के प्रभारी के लिये बिशन कुमार बिट्टु का मनोनयन किया गया है.

वहीं महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी श्वेता विश्वास (Shweta Vishwas) को दी गई है. वहीं सुहेली मेहता (Suheli Mehta) महिला प्रकोष्ठ की प्रभारी होगीं. जेडीयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रभारी की कमान पूर्व मंत्री लक्ष्मेश्वर राय के हाथों में होगी. वहीं संजय मालाकार उत्तर बिहार जेडीयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष होंगे. वहीं प्रवीण चंद्रवंशी दक्षिण बिहार जेडीयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष की कमान संभालेंगे.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *