बिहार में कोरोना वायरस से एक और नेता की मौत, जेडीयू एमएलसी के पति की गई जान
1 min read
बिंदी यादव (फाइल फोटो)
पटना. बिहार में कोरोना वायरस (Corona Virus) की वजह से एक और नेता की गुरूवार को मौत हो गई। जेडीयू एमएलसी मनोरमा देवी के पति बिंदी यादव का गुरूवार को कोरोना से निधन हो गया। बिंदी यादव को सांस लेने में तकलीफ के बाद 21 जुलाई को गया के अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। गुरूवार को तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें पटना के पीएमसीएच लाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। सीएम नीतीश कुमार ने घटना पर दुख जताया है।
पिछले तीन दिन में बिहार में कोरोना से बड़े राजनेता की मौत का तीसरा मामला है। मंगलवार को बीजेपी एमएलसी सुनील कुमार सिंह की मौत हो गई थी। बुधवार को आरजेडी नेता राजकिशोर यादव की भी कोरोना से मौत हुई थी। गुरूवार को बिंदेश्वरी यादव उर्फ बिंदी यादव की मौत हो गई।
लालू यादव के करीबी आरजेडी नेता राजकिशोर यादव की कोरोना वायरस से मौत, पटना एम्स में थे भर्ती
बिंदी यादव मोहनपुर थाना क्षेत्र के गणेशचक गांव के रहनेवाले थे, पिछले कई सालों वह से गया शहर के एपी कॉलोनी में रह रहे थे। कुछ दिन पहले तबीयत बिगड़ने के बाद उन्होंने खुद को क्वांरटाइन कर लिया था। 21 जुलाई को सांस लेने में तकलीफ हुई, जिसके बाद उन्हें गया के अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी बिंदी यादव की मौत पर दुख जताया है।
जेडीयू विधान पार्षद श्रीमती मनोरमा देवी के पति श्री बिंदी यादव जी का कोरोना संक्रमण के कारण हुए आकस्मिक निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट करता हूँ। ईश्वर से विनती है कि दिवंगत आत्मा को शांति और शोक संतप्त परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 23, 2020
बिंदी यादव ने गुरूआ विधानसभा सीट से आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ा था। वह जिला परिषद अध्यक्ष भी रह चुके थे। 2012 में बिंदी यादव को आठ हजार कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था। बिंदी यादव का बेटा रॉकी यादव ने कुछ वर्ष पहले गया के एक व्यवसायी के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिसमें रॉकी उम्रकैद की सजा काट रहा है।