jharkhand academic council

झारखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित, बस एक क्लिक कर जानें साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स के नतीजे

रांची. झारखंड बोर्ड की 12वीं का रिजल्ट शुक्रवार को जारी कर दिया। साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स के नतीजे एक साथ जारी किये गये हैं। साइंस में 58.99 फीसदी, आर्ट्स में 82.53 फीसदी और कॉमर्स में 77.37 फीसदी परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की है। इस बार तीनों संकायों में छात्राओं ने ही बाजी मारी है। इस साल इंटर की परीक्षा 11 से 28 फरवरी तक कुल 470 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई थी, जिसमें 2,34,363 कुल परीक्षार्थी शामिल हुए थे। छात्र अपना परिणाम बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट  jacresults.com और jharresults.nic.in पर देख सकते हैं।

इंटर साइंस
इंटर साइंस की परीक्षा में छात्राओं ने बाजी मारी है। 61.37 फीसदी छात्राओं ने परीक्षा में सफलता हासिल की है, वहीं पास होने वाले छात्रों का प्रतिशत 57.72 है।

इंटर साइंस की परीक्षा में इस बार 76,585 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें से 17,441 छात्र-छात्रायें प्रथम श्रेणी से पास हुए हैं। साइंस की परीक्षा ने सबसे बेहतर प्रदर्शन हजारीबाग जिले का रहा है, जहां 72.670 फीसदी परीक्षार्थी सफल रहे, वहीं पाकुड़ जिला सबसे नीचे रहा, जहां सिर्फ 37.10 फीसदी छात्र- छात्रायें सफल रही। छात्र अपना परिणाम बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com और jharresults.nic.in पर देख सकते हैं।

इंटर साइंस का रिजल्ट देखने के लिये यहां क्लिक करें

इंटर आर्ट्स
इंटर आर्ट्स की परीक्षा का रिजल्ट इस बार काफी बेहतर रहा। आर्ट्स में 82.53 फीसदी परीक्षार्थी सफल हुए। छात्राओं ने आर्ट्स की परीक्षा में भी छात्रों को पीछे छोड़ दिया है। इंटर आर्ट्स की परीक्षा में 84.20 फीसदी छात्रायें जबकि 79.94 फीसदी छात्र सफल हुए हैं। साल 2019 की तुलना में 2.5 फीसदी इस बार बेहतर रिजल्ट हुआ है।

इंटर आर्ट्स की परीक्षा में इस बार 129263 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें 1,05,256 परीक्षार्थी सफल घोषित किये गये। 15,982 प्रथम श्रेणी, 71,118 द्वितीय श्रेणी और . 18,124 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में पास हुए हैं। 32 छात्र सिर्फ पास हुए हैं। सिमडेगा जिले का रिजल्ट सबसे बेहतर रहा, जहां 97.43 फीसदी परीक्षार्थी सफल हुए, वहीं 53.50 फीसदी के साथ चतरा इंटर आर्ट्स की परीक्षा में अंतिम पायदान पर रहा। छात्र अपना परिणाम बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट  jacresults.com, और jharresults.nic.in पर देख सकते हैं।

इंटर ऑर्ट्स का रिजल्ट देखने के लिये यहां क्लिक करें

इंटर कॉमर्स
इंटर कॉमर्स की परीक्षा में इस बार 77.37 फीसदी परीक्षार्थी सफल हुए हैं। साल 2019 की तुलना में इस बार कॉमर्स का रिजल्ट सात फीसदी बेहतर है। छात्राओं ने कॉमर्स की परीक्षा में भी छात्रों को पीछे छोड़ दिया है। छात्राओं के पास होने के प्रतिशत 84.73 है जबकि 71.16 छात्र सफल हुये हैं।

इंटर कॉमर्स की परीक्षा में इस वर्ष 28,130 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें 21,765 परीक्षार्थी सफल घोषित किये गये। 7, 195 प्रथम श्रेणी, 13012 द्वितीय श्रेणी और 1555 तृतीय श्रेणी में सफल हुए । छात्र अपना परिणाम बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट  jacresults.com, और jharresults.nic.in पर देख सकते हैं।

इंटर कॉमर्स का रिजल्ट देखने के लिये यहां क्लिक करें