Corona Update

झारखंड में दो हजार के पार हुई कोरोना मरीजों की संख्या, 69 फीसदी मरीज स्वस्थ हुए

झारखंड (Jharkhand) में कोरोना (Corona) के मरीजों की संख्या दो हजार को पार कर गई है । स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किये गये आंकड़े के मुताबिक राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या 2024 पहुंच गई है, सक्रिय केस की संख्या 609 है, जबकि 1404 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। इस वायरस की चपेट में आकर राज्य में 11 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि अब तक 119746 सैंपल की जांच की जा चुकी है । शनिवार को राज्य में 59 नये केस सामने आये जबकि 69 लोग ठीक हुए ।

शनिवार को पूर्वी सिंहभूम में 23, गढ़वा में दो, गिरिडीह में चार, गुमला में एक, हजारीबाग में एक, कोडरमा में पांच, रामगढ़ में दो, रांची में दो, सिमडेगा में 17 और पश्चिमी सिंहभूम में दो नये मामले सामने आये । सिमडेगा (Simdega) में कोरोना के मरीजों की संख्या 300 हो गई है ।

राज्य में कहां कितने मरीज:
बोकारो में 29, चतरा में 41, देवघर में 10, धनबाद में 114, दुमका में 04, पूर्वी सिंहभूम में 286, गढ़वा में 95, गिरिडीह में 53, गोड्डा में 01, गुमला में 93, हजारीबाग में 162, जामताड़ा में 28, खूंटी में 22, कोडरमा में 152, लातेहार में 54, लोहरदगा में 48, पाकुड़ में 30, पलामू में 45, रामगढ़ में 113, रांची में 193, साहिबगंज में 03, सरायकेला में 36, सिम़डेगा में 300 और पश्चिमी सिंहभूम में 53 ।

स्वस्थ हुए:
बोकारो में 27, चतरा में 28, देवघर में 10, धनबाद में 109, दुमका में 04, पूर्वी सिंहभूम में 143, गढ़वा में 84, गिरिडीह में 50, गोड्डा में 01, गुमला में 53, हजारीबाग में 115, जामताड़ा में 12, खूंटी में 16, कोडरमा में 77, लातेहार में 44, लोहरदगा में 37, पाकुड़ में 30, पलामू में 44, रामगढ़ में 69, रांची में 136, साहिबगंज में 03, सरायकेला में 23, सिम़डेगा में 197 और पश्चिमी सिंहभूम में 23 ।

कहां कितनी मौत:
रांची में चार, बोकारो में दो, हजारीबाग में एक, गिरिडीह में एक, कोडरमा में एक, गुमला में एक और सिमडेगा में एक ।