Black Fungus

झारखंड में कोरोना के मरीजों की संख्या 1700 के पार, 816 स्वस्थ हुए

झारखंड में भी कोरोना का कहर लगातार जारी है । शनिवार को 54 नये केस सामने आने के बाद राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या 1700 को पार कर गई है । स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किये गये आंकड़े के मुताबिक राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या 1711 पहुंच गई है । राज्य में 887 एक्टिव केस है जबकि 816 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं । सूबे में अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है ।

शनिवार को चतरा में तीन, पूर्वी सिंहभूम में एक, गढ़वा में दो, कोडरमा में 35, रांची में एक, रामगढ़ में छह, सरायकेला में तीन, पश्चिमी सिंहभूम में तीन नये मरीज मिले हैं । शनिवार को ही 131 मरीजों ने कोरोना को मात दी है ।

कहां कितने मरीज
सिमडेगा में 232, पूर्वी सिंहभूम में 229, रांची में 164, हजारीबाग में 132, धनबाद में 114, रामगढ़ में 102, कोडरमा में 93, गढ़वा में 88, गुमला में 88, गिरिडीह में 53, लातेहार में 52, पलामू में 45, पश्चिमी सिंहभूम में 43, लोहरदगा में 37, सरायकेला में 33, चतरा में 32, पाकुड़ में 29, बोकारो में 29, जामताड़ा में 28, खूंटी में 16, देवघर में 10, दुमका में 04, साहेबगंज में 03, गोड्डा में 01 ।

कहां कितनी मौत:
रांची में तीन, बोकारो में दो, गिरिडीह में एक, कोडरमा में एक और सिमडेगा में एक ।