Jharkhand Lockdown Extended

झारखंड में 31 अगस्त तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, कोई नई छूट नहीं, जारी रहेगी सख्ती

रांची. कोरोना वायरस के केस में तेजी को देखते हुए झारखंड सरकार ने लॉकडाउन की अवधि को एक महीने के लिये बढ़ा दिया है। राज्य में 31 अगस्त तक लॉकडाउन जारी रहेगा। नये आदेश में किसी तरह की नई छूट नहीं दी गई है। लॉकडाउन के दौरान सख्ती को लेकर दिशानिर्देश भी जारी किया गया है।

 

कुछ दिन पहले कैबिनेट की बैठक में राज्य के मंत्रियों ने लॉकडाउन पर फैसला लेने के लिये मुख्यमंत्री को अधिकृत किया था। लगातार बढ़ रहे मामले को देखते हुए सीएम ने लॉकडाउन का बढ़ाने का फैसला लिया है।

झारखंड में दस हजार के पार कोरोना मरीजों की संख्या, मौत का आंकड़ा भी 100 के पार पहुंचा

बता दें कि झारखंड में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या दस हजार को पार कर गई है। राज्य में गुरूवार को भी 371 नये मामले सामने हैं। वहीं तीन और मौत के बाद मरने वालों का आंकड़ा भी 100 को पार कर गया है। राज्य में अब तक 103 लोगों की मौत हो चुकी है।