JIO और AIRTEL का सबसे सस्ता प्लान, जिसमें अनलिमिटेड कॉल के साथ मिलती है यह सुविधा
1 min read
Jio and Airtel Plans (Photo-Twitter)
मोबाइल कंपनियों ने पिछले दिनों अपने प्लान को महंगा कर दिया है. एयरटेल (Airtel), जियो (JIO) सहित तमाम कंपनियों ने अनलिमिटेड कॉल और डाटा वाले प्लान (Jio and Airtel Plans) का रेट 18 से 20 फीसदी तक बढ़ा दिया है. ऐसे में लोगों को अब बात करने या डाटा के लिये ज्यादा खर्च करना होगा. मगर आज हम आपको उन प्लान (Jio and Airtel Plans) की जानकारी देंगे जो सबसे सस्ते हैं और इसमें अनलिमिटेड कॉल और अन्य सुविधा मिलती है.
जियो (JIO Plans):
73 रूपये वाला प्लान: इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 2.5 जीबी डेटा दिया जा रहा है. इसके अलावा इसमें 50 एसएमएस की सुविधा मिलती है. प्लान की वैधता 23 दिन है और यह प्लान सिर्फ जियो फोन यूजर्स के लिये है.
91 रूपये वाला प्लान: इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 100 एमबी डेटा रोजाना और 50 एसएमएस की सुविधा मिलेगी. इसके अतिरिक्त 200 एमबी अतिरिक्त डाटा मिलेगा. यह प्लान भी सिर्फ जियो फोन यूजर्स के लिये है.
119 रूपये वाला प्लान: इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोजाना 1.5 जीबी डाटा का लाभ मिलेगा. इसके अलावा 300 एमएमएस की सुविधा भी मिलेगी.
209 रूपये वाला प्लान: इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोजाना एक जीबी डेटा मिलेगा और 100 एमएमएस की सुविधा मिलेगी.
एयरटेल:
155 रूपये वाला प्लान: इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ एक जीबी डेटा का लाभ मिलता है. प्लान की वैधता 24 दिन के लिये है.
209 रुपये का प्लान: इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोजाना एकजीबी डाटा का लाभ मिलेगा. प्लान की वैधता 21 दिन के लिये होगी.
265 रूपये वाला प्लान: इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोजाना एकजीबी डाटा का लाभ मिलेगा. प्लान की वैधता 28 दिन के लिये होगी.
लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.