Airtel और VI के बाद अब JIO ने दिया झटका, 01 दिसंबर से महंगे होंगे अनलिमिटेड प्रीपेड प्लान
1 min read
Jio (Photo-Social media)
एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन आइडिया (VI) के बाद अब जियो (JIO) ने भी आम लोगों को बड़ा झटका दिया है. जियो ने एक दिसंबर से अनलिमिटेड प्रीपेड प्लान को महंगा (JIO Hikes Prepaid Recharge rate) कर दिया है. जियो ने अपने प्रीपेड रिचार्ज के दाम में करीब 20 फीसदी की बढ़ोतरी की है. हालांकि रिलायंस जियो का कहना है कि उनका टैरिफ अब भी काफी किफायती है.
जियो (JIO) ने अपने प्लान में 31 रूपये से लेकर 480 रूपये तक की बढ़ोतरी की है.जियो फोन का बेसिक 75 वाला प्लान अब 91 रूपये में आयेगा. अनलिमिटेड 129 रूपये वाला प्लान अब 155 रूपये का आयेगा. वहीं 199 रूपये के मंथली प्लान (28 दिन) के लिये अब 239 रूपये देने होंगे. पोपुलर प्लान 599 रूपये जो 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता था, उसके लिये अब 719 रूपये चुकाने होंगे. वहीं 555 रूपये वाला प्लान 666 रूपये का आयेगा.
इसके अलावा जियो ने एड ऑन डाटा प्लान भी महंगा (JIO Hikes Prepaid Recharge rate) कर दिया है. 51 रूपये वाला डाटा प्लान (6 GB) 61 रूपये में, वहीं 101 रूपये वाला डाटा प्लान (12 GB) 121 रूपये में आयेगा. 251 वाले प्लान के लिये 301 रूपये चुकाने होंगे. जियो के नये रेट 01 दिसंबर से लागू होंगे.
ALSO READ: रेलवे का बड़ा फैसला, पहले की तरह चलेंगी सभी ट्रेनें, नहीं देना होगा स्पेशल ट्रेन का चार्ज
बता दें कि वोडा और एयरटेल आइडिया दोनों ही कंपनियां पहले ही अपने टैरिफ बढ़ा चुकी है. वोडा आइडिया और एयरटेल के 79 रूपये का प्लान के लिये ग्राहकों को अब 99 रूपये देने होंगे. वहीं 149 रूपये वाले प्लान के लिये 179 रूपये चुकाने होंगे.
लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.