Categories

April 20, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

जीतन राम मांझी ने हिंदू धर्म और ब्राह्मणों को लेकर दिया विवादित बयान, मचा हंगामा

1 min read
Jitan Ram Manjhi Controversial Statement

Jitan Ram Manjhi (Photo-Twitter video)

पटना. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने हिंदू धर्म और ब्राह्मण को लेकर विवादित टिप्पणी (Jitan Ram Manjhi Controversial Statement) की है, जिसके बाद बिहार की सियासत में हंगामा मचा है. मांझी के बयान पर बीजेपी और जेडीयू ने उन्हें नसीहत दी है, वहीं आरजेडी और लोजपा ने इसे लेकर नीतीश कुमार पर निशाना साधा है.

पटना के मुसर भुइयां समाज के कार्यक्रम में बतौर मुख्‍य अति‍थि पहुंचे जीतन राम मांझी ने हिंदू धर्म को खराब बताते हुए ब्राह्मण समुदाय (Jitan Ram Manjhi Controversial Statement) को गाली दी, जिसके बाद सियासत गर्म हो गई है. हालांकि हंगामा बढ़ने के बाद जीतन राम मांझी ने इस पर सफाई भी दी है. जीतन राम मांझी ने कहा कि उनका कहने का आश्य कुछ और था, मगर इसे पेश दूसरे तरीके से किया गया. उन्होंने कहा कि अगर किसी तरह की गलतफहमी हुई है, तो मैं इसके लिये माफी मांगता हूं. जीतन राम मांझी का सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

बीजेपी विधायक मिथिलेश तिवारी ने इस मुद्दे पर फेसबुक पर लिखा..आखिर उन्हें ब्राह्मणों के प्रति इतनी ईर्ष्या और जलन क्यों है. उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार से मामले पर कार्रवाई करने का आग्रह भी किया है. वहीॆं इस मामले पर आरजेडी ने कहा कि जब से मांझी एनडीए में गए हैं, वे गड़बड़ा गए हैं.

क्या कहा था मांझी ने ?

मुसर भुइयां समाज के एक कार्यक्रम में जीतन राम मांझी ने हिंदू धर्म को खराब (Jitan Ram Manjhi Controversial Statement) बताया तथा दलित समाज में सत्यनारायण भगवान की पूजा (Satyanarayan Puja) पर सवाल खड़े किए थे. उन्होंने कहा कि पंडित …. (अपशब्द) आते हैं और कहते हैं वे उनके घर खाएंगे नहीं, वे नगद ही मांगते हैं.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *