Categories

April 12, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

जेके क्रिकेट एकेडमी का सबा करीम ने किया उद्घाटन, बिहार के युवा टैलेंट को मिलेगा मौका

1 min read
Jk Cricket Academy

Jk Cricket Academy

पटना. बिहार के लाखों युवाओं में टैलेंट होने के बावजूद उन्हें खेल के क्षेत्र में वो प्लेटफॉर्म नहीं मिल पाता, जिससे वह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सके. इसी को ध्यान में रखते हुए पटना में जेके क्रिकेट एकेडमी (JK Cricket Academy) की शुरुआत की गई है. शनिवार को पूर्व क्रिकेटर सबा करीम ने इसकी शुरुआत की. यह एकेडमी पटना के राजीवनगर रोड नंबर-23 (वीणा विद्या निकेतन और जेके इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण) में है.

Image

इस मौके पर सबा करीम ने कहा कि बिहार में टैलेंट की कमी नहीं है, यहां से निकलकर ईशान किशन सहित कई प्रतिभाओं ने अपनी पहचान बनाई है. इस एकेडमी के माध्यम से टैलेंट को निखारा जाएगा. उन्होंने कहा कि अब बिहार के लोगों को मौका मिलेगा. उन्होंने कहा कि इन्फ्रास्ट्रक्चर की कमी है, उसे सुधारना होगा. सबा करीम ने कहा कि मौका मिलने के लिये अच्छा प्रदर्शन करना होगा. उन्होंने कहा कि पूरूष क्रिकेट के साथ महिला क्रिकेट पर भी ध्यान देने की जरूरत है.

Image

वहीं जेके क्रिकेट एकेडमी (JK Cricket Academy) के संस्थापक जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से ना सिर्फ शहर के बल्कि गांव से भी टैलेंट को मौका मिलेगा. उन्होंने कहा कि बेहतर खिलाड़ी के चयन के लिये कोच रखे गये हैं. गांव से भी प्रतिभा को ढूंढा जायेगा. उन्होंने क्रिकेट एकेडमी में चयनित बच्चों के लिये न्यूनतम 2000 रूपये प्रतिमाह होने की बात कही. उन्होंने बख्तियारपुर के पास इसी तरह की एक एकेडमी जल्द ही खोले जाने की बात कही.

Image

जेके क्रिकेट एकेडमी (JK Cricket Academy) में क्रिकेट के साथ- साथ कई अन्य स्पोर्ट्स की भी ट्रेनिंग दी जायेगी. इसमें आउटडोर के अलावा इनडोर गेम भी शामिल हैं. टेबल टेनिस, जू़डो कराटे से लेकर अन्य खेलों को लेकर अलग- अलग कोच रखे गये हैं.

इस मौके पर छात्राओं द्वारा अतिथियों के स्वागत में स्वागत गान भी प्रस्तुत किया गया. साथ ही साथ छात्र/छात्राओं ने नृत्य एवं पिरामिड का भी आयोजन किया. इस उद्घाटन समारोह में जे०के० क्रिकेट अकादमी के अध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार सिंह, चन्द्र शिखा सिंह, बीना सिंह ( विधायिका, महनार ), रामा किशोर सिंह ( पूर्व सांसद), संजीव कुमार (पूर्व दिलीप ट्राफी खिलाड़ी ) श्री देवकी नन्दन दास (प्रमुख कोच) जे के क्रिकेट अकादमी, नील कमल (क्रिकेट कोच), अजय नारायण शर्मा (भूतपूर्व क्रिकेट चयनकर्ता बिहार क्रिकेट टीम) भी मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की संचालिका एकता श्री दिया गया.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *