Joe root records: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला शतक, ब्रिस्बेन टेस्ट में बना नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

0
Joe Root Records

Joe Root Century (Image credit- ICC X)

Spread the love

Joe root records: इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ा. जो रूट का ऑस्ट्रेलिया में यह पहला शतक है. उन्होंने इस शतक के साथ कई रिकॉर्ड्स बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने मैच में जोफ्रा ऑर्चर के साथ मिलकर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड (Joe Root Records) भी बनाया है.

जो रूट ने ब्रिस्बेन (गाबा) टेस्ट के पहले दिन टेस्ट करियर का 40वां शतक लगाया. पहले दिन का खेल खत्म होने तक वह 135 रन बनाकर नाबाद थे. जो रूट टेस्ट क्रिकेट में 40 शतक बनाने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बने हैं. सचिन तेंदुलकर (51), जैक कैलिस (45) और रिकी पोटिंग (41) इस लिस्ट में पहले, दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं.

जो रूट पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज भी है. उनसे पहले फाफ डु प्लेसिस, स्टीफन कुक, असद शफीक और यासिर शाह ने यह कारनामा किया था. एशेज में इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 50+ की पारी खेलने वाले वह तीसरे खिलाड़ी हैं.

India Squad: गिल- पांड्या की वापसी, रिंकू बाहर, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान

गाबा टेस्ट में बना वर्ल्ड रिकॉर्ड (Joe Root Records)

ब्रिस्बेन टेस्ट में जो रूट और जोफ्रा आर्चर की जोड़ी ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. डे नाइट टेस्ट (पिंक बॉल टेस्ट) में 10वें विकेट के लिए दोनों बल्लेबाजों ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 61 रन की नाबाद साझेदारी की. डे-नाइट टेस्ट में 10वें विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड अब इन दोनों बल्लेबाजों के नाम दर्ज हो गया है. इससे पहले 2023 में माउंट माउंगानुई में टॉम ब्लंडेल और ब्लेयर टिकनर के बीच 59 रन की साझेदारी हुई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ये भी पढ़ें