Categories

April 15, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

VIDEO: देखिये कैसे दिखता है काशी विश्वनाथ कॉरिडोर,13 दिसंबर को पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण

1 min read
Kashi Vishwanath Corridor

Kashi Vishwanath Corridor

वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Corridor) बनकर पूरी तरह तैयार है. 13 दिसंबर को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) इस कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे. 2019 के लोक सभा चुनाव के ठीक पहले शिलान्यास और अब यूपी विधान सभा चुनाव के पहले लोकार्पण कर पीएम मोदी यह सन्देश देंगे कि उनकी सरकार विकास के साथ साथ सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के एजेंडे पर भी सतत सक्रिय है.

लोकार्पण समारोह का प्रसारण देश भर के समस्त देवालयों, तीर्थों व सार्वजनिक स्थलों पर किया जाएगा. इसके लिए बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी ताकि देश भर के सनातन धर्मावलंबी खास आयोजन के साक्षी बन सकें.

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Corridor) के निर्माण के लिए मन्दिर के आसपास की करीब 40 हज़ार वर्गमीटर क्षेत्र का अधिग्रहण किया गया है. करीब 125 छोटे बड़े मन्दिर और विग्रहों को इस कॉरिडोर में एक श्रृंखला के तौर पर स्थापित किया गया है. कॉरिडोर के निर्माण में अधिग्रहण और निर्माण पर करीब 600 करोड़ की राशि खर्च हुई है. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का पूरा परिसर का क्षेत्रफल करीब 55 हज़ार वर्गमीटर में फैला हुआ है.

देखें वीडियो: 

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *