Categories

April 19, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

क्या है अग्निपथ स्कीम, जिसके विरोध में युवाओं का फूटा है गुस्सा, कई जगह आगजनी और पथराव

1 min read
Agneepath Scheme

(Photo-Social Media)

पटना. सेना में भर्ती के लिये लाया गया अग्निपथ स्कीम (Agneepath Scheme) का भारी विरोध देखना पड़ रहा है. बिहार में भारी संख्या में अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं. कई जगहों पर आगजनी और पथराव किया गया है. युवा रेलवे ट्रैक को जाम कर अपना विरोध जता रहे हैं.

क्या है अग्निपथ स्कीम ?

अग्निपथ स्कीम (Agneepath Scheme) में शॉर्ट टर्म के लिये सैनिकों की भर्ती की जायेगी. हर साल इस स्कीम के तहत 40-45 हजार युवाओं को सेना में भर्ती किया जायेगा.यह युवा साढ़े 17 साल से 21 साल की उम्र के बीच के होंगे. सेना में भर्ती मेरिट और मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा. पहले चार साल में सैनिकों को 6 महीने की बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग दी जाएगी, साथ ही साथ 30-40 हजार मासिक वेतन के साथ अन्य लाभ भी दिए जाएंगे. सेना में शामिल होने के बाद पहले साल में 30 हजार, दूसरे साल में 33 हजार, तीसरे साल में 36500 और चौथे साल में 40 हजार मासिक वेतन दिया जाएगा. चार साल पूरे होने के बाद इन सभी अग्निवीरों की सेवा समाप्त हो जाएगी और फिर नई भर्तियां की जाएंगी. सेवा समाप्त होने वाले 25 फीसदी अग्निवीरों को स्थायी कैडर में भर्ती किया जाएगा.

अग्निपथ भर्ती योजना का क्यों हो रहा है विरोध ? 

सरकार के इस फैसले से युवाओं में गुस्सा है. सड़क के साथ- साथ सोशल मीडिया पर भी लोगों का गुस्सा देखने को मिल रहा है. युवाओं का कहना है कि 25 फीसदी अग्निवीरों को तो कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद स्थायी कैडर में शामिल कर लिया जाएगा, लेकिन बाकी 75 फीसदी अग्निवीरों का चार साल बाद क्या होगा. उन्हें भत्ता तो सरकार दे देगी, लेकिन उनके लिये नौकरी कहां से आएगी?

विरोध के बाद केंद्र सरकार ने किया यह ऐलान ?

सरकार के फैसले के विरोध के बाद केंद्र सरकार ने थल सेना, नौसेना और वायु सेना में विशेष ‘अग्निपथ’ योजना के तहत अल्पकालिक अनुबंध पर भर्ती होने वाले ‘अग्निवीर’ सैनिकों को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और असम राइफल्स में भर्ती में प्राथमिकता देने की बात कही है.

इसके अलावा यूपी और  एमपी सहित कई राज्य सरकारों ने पुलिस व अन्य विभाग में अग्निवीरों की सेवा समाप्ति के बाद नौकरी में प्राथमिकता देने की बात कही है.

देश प्रदेश  की अन्य लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुकइंस्टाग्राम और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *