Categories

March 27, 2023

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

VIDEO: लखनऊ की 19 साल की लड़की मुमताज खान कौन है, अचानक क्यों चर्चा में आई ?

लखनऊ की 19 साल की मुमताज खान (Mumtaz Khan) इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में है. भारतीय जूनियर महिला टीम की सदस्य मुमताज खान ने दक्षिण अफ्रीका में आयोजित जूनियर विश्वकप में शानदार प्रदर्शन किया है. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम भले ही कोई पदक नहीं जीत पाई, लेकिन मुमताज खान ने इस टूर्नामेंट में 8 गोल किया.

मुमताज (Mumtaz Khan) के माता-पिता सब्जी की दुकान चलाते हैं. मुमताज का शुरुआती जीवन काफी गरीबी में गुजरा, गरीब परिवार में जन्मी मुमताज नहीं जब हॉकी खेलने की इच्छा जाहिर की तो परिवार में विरोध का सामना करना पड़ा, मगर मगर कड़ी मेहनत और लगन के दम पर उन्होंने हॉकी में अपना करियर बनाया और अब दक्षिण अफ्रीका में आयोजित जूनियर विश्वकप में शानदार प्रदर्शन कर देश को गौरवान्वित किया है.

खेल जगत की अन्य लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुकइंस्टाग्राम और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.

0 Comments

Submit a Comment

Your email address will not be published.