Categories

November 29, 2023

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

कौन हैं वीर महान उर्फ रिंकू सिंह राजपूत, जिन्होंने WWE के रिंग में मचाया कोहराम

1 min read
Rinku Singh Rajput

(Photo-Social Media)

डब्लयूडब्लयूई के रिंग में भारत के एक बॉक्सर ने कोहराम मचा दिया है. भारतीय बॉक्सर वीर महान उर्फ रिंकू सिंह राजपूत (Rinku Singh Rajput) ने चार अप्रैल को डब्ल्यूडब्ल्यूई के रिंग में पिता-पुत्र की जोड़ी रे मिस्टीरियो और डामिनिक मिस्टीरियो को धूल चटाकर हंगामा मचा दिया. इससे पहले भी उन्होंने डामिनिक मिस्टीरियो को दो मिनट के अंदर धराशायी कर दिया था. छह फुट चार इंच लंबे और 125 किलो के रिंकू सिंह सोशल मीडिया पर छाये हुये हैं.

कौन हैं वीर महान उर्फ रिंकू सिंह राजपूत ?

वीर महान उर्फ रिंकू सिंह राजपूत (Rinku Singh Rajput) यूपी के भदोही जिले के रहने वाले हैं. ज्ञानपुर तहसील के होलपुर गांव के रहने वाले रिंकू सिंह का जीवन शुरूआत में काफी मुश्किलों भरा था. रिंकू सिंह के पिता ब्रहमदीन सिंह ट्रक चलाकर परिवार का पालन-पोषण करते थे.बचपन में रिंकू सिंह भाला फेंक (जैवेलिन थ्रोअर) थे और उन्होंने भाला फेंक में जूनियर नेशनल में मेडल भी जीता.

साल 2008 में उन्होंने एक अमेरिकी टेलीविजन शो मिलियन डालर आर्म कांपटिशन जीतकर लोगों की नजर में आये. यह शो बेसबाल को तेज फेंकने वाले खिलाडिय़ों का टेलेंट हंट शो था, रिंकू सिंह ने 87 मील प्रतिघंटा की गति से बेसबाल फेंककर 37000 प्रतियोगियों में एक लाख डालर की यह प्रतियोगिता जीत ली. 2009 में वह पेशेवर बेसबॉल से जुड़ गये और पीट्सबर्ग पाइरेट टीम का हिस्सा बने.

2018 में पहली बार उन्होंने डब्ल्यूडब्ल्यूई की दुनिया में कदम रखा. उन्होंने एक अन्य भारतीय सौरभ गुर्जर के साथ द इंडस शेर के नाम से टीम बनाई, हालांकि 2021 में रिंकू सिंह टीम से अलग हो गए और स्वतंत्र रेसलर के रूप में डब्ल्यूडब्ल्यूई रा से जुड़ गए. वीर महान उर्फ रिंकू सिंह के ऊपर डिज्नी ने ‘द मिलियन डालर आर्म’ नाम की फिल्म भी बनाई है.

खेल जगत की अन्य लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुकइंस्टाग्राम और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published.