Bihar Assembly Speaker Vijay Kumar Sinha

जानिये कौन हैं विजय कुमार सिन्हा, जिन्हें चुना गया है बिहार विधानसभा का नया अध्यक्ष

पटना. विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) को बिहार विधानसभा का नया अध्यक्ष (Bihar Assembly Speaker) चुना गया है. बुधवार को हंगामे के बीच हुई वोटिंग में विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) ने महागठबंधन प्रत्याशी अवध बिहारी चौधरी (Avadh Bihari Chaudhary) को हराया. विजय कुमार सिन्हा के पक्ष में 126 मत पड़े. जबकि अवध बिहारी चौधरी को 114 वोट मिले.

कौन हैं विजय कुमार सिन्हा:

विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) लखीसराय विधानसभा सीट (Lakhisarai Assembly Seat) से चौथी बार बीजेपी से विधायक चुने गये हैं. मार्च 2005 में वह पहली बार विधायक बने थे. नवंबर 2005 के चुनाव में उन्हें 80 वोटों से हार का सामना करना पड़ा. साल 2010 में उन्होंने फिर से जीत हासिल की. 2015 में वह एक बार फिर विधायक चुने गये और 2017 में नीतीश सरकार में उन्हें श्रम संसाधन मंत्री (Labor Resource Minister) बनाया गया. बतौर मंत्री वह बेगूसराय के प्रभारी रहे. 2020 में एक बार फिर वह लखीसराय से विजयी हुए और नीतीश सरकार (Nitish Government) में इस बार उन्हें विधानसभा अध्यक्ष (Bihar Assembly Speaker) बनाया गया है. 2020 में दिये चुनावी हलफनामे के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति 8 करोड़ 93 लाख है. उनकी चल संपत्ति 1 करोड़ 78 लाख है. जबकि अचल संपत्ति सात करोड़ 15 लाख है.

बिहार विधानसभा के स्पीकर चुने गये विजय कुमार सिन्हा, महागठबंधन के अवध बिहारी चौधरी को हराया

54 साल के विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) 1980 में वह पहली बार भाजपा से जुड़े. साल 2002 में वह भाजपा युवा मोर्चा (Bjp Youth Morcha) के प्रदेश सचिव बने. 2004 में प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य बनाये गये. 2013- 2015 में उन्हें प्रदेश प्रवक्ता सहित संगठन में कई महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी दी गई थी.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.