Categories

April 18, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

आईपीएल में आज कोलकाता-पंजाब की टक्कर, क्या होगा संभावित प्लेइंग-11, किसका पलड़ा भारी ?

1 min read
KKR VS PBKS

KKR VS PBKS (Photo- Social Media)

आईपीएल 2021 (IPL 2021) में आज कोलकाता और पंजाब (KKR VS PBKS) की टीमें आमने-सामने होगी. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से मुकाबला खेला जायेगा. पंजाब की टीम ने इस सीजन में खेले गये पांच मुकाबले में दो में जीत हासिल की है. वहीं कोलकाता ने पांच में सिर्फ एक मैच जीता है.

कोलकाता (KKR VS PBKS) की बात करें तो टीम में आंद्रे रसेल, इयॉन मॉर्गन, पैट कमिंस, दिनेश कार्तिक और हरभजन सिंह जैसा अनुभवी खिलाड़ी है. वहीं युवा शुभमन गिल, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी और वरूण चक्रवर्ती जैसे खिलाड़ी भी टीम का हिस्सा है. हालांकि इस सीजन में अब तक टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा है. वहीं पंजाब किंग्स की समस्या मध्यक्रम है. शुरूआत में राहुल, मयंक अग्रवाल और क्रिस गेल अच्छे फॉर्म में हैं, मगर टीम का मिडिल ऑर्डर काफी कमजोर नजर आता है.  आंकड़ों के लिहाज से देखें तो कोलकाता का पलड़ा ही भारी नजर आता है.

हेड टु हेड:

हेड टु हेड मुकाबले की बात करे तो दोनों टीमों के बीच 27 मैच खेले गये हैं, 18 मैच कोलकाता ने जीते हैं, जबकि नौ मैच में पंजाब को जीत मिली है. पिछले सीजन में खेले गये दो मुकाबले में एक में पंजाब और एक में कोलकाता को जीत मिली थी.

IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स को झटका, अश्विन ने आईपीएल 2021 से हटने का लिया फैसला, जानें वजह

संभावित प्लेइंग-11:

कोलकाता नाइटराइडर्स:

नीतीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, इयॉन मॉर्गन, सुनील नरैन, आंद्रे रसल, दिनेश कार्तिक, पैट कमिंस, शिवम मावी, हरभजन सिंह और वरूण चक्रवर्ती.

पंजाब किंग्स:

केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, एम. हेनरिक्स, दीपक हूडा, निकोलस पूरन, शाहरूख खान, रिचर्डसन/मेरेदिथ, रवि विश्नोई, मो. शमी और अर्शदीप सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *