Categories

April 18, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

लालू यादव का कथित ऑडियो वायरल, बीजेपी विधायक से कहा, अबसेंट हो जाओ, मंत्री बना देंगे

1 min read
Lalu Yadav

Lalu Yadav (Photo- Social media)

पटना. विधानसभा के स्पीकर पद के चुनाव से पहले बिहार की राजनीति में हंगामा मचा है. बीजेपी नेता सुशील मोदी (Sushil Modi) ने लालू यादव (Lalu yadav) पर विधायक को फोन कर मंत्री पद का लालच देने का आरोप लगाया है. अब लालू यादव का कथित ऑडियो (Lalu yadav Audio) भी तेजी से वायरल हो रहा है. ऑडियो वायरल होने के बाद सता पक्ष और विपक्ष दोनों तरफ से बयानबाजी तेज है.

सुशील मोदी (Sushil Modi) ने मंगलवार की शाम ट्वीट कर कहा…लालू यादव (Lalu yadav) रांची से मोबाइल नंबर से एनडीए विधायक को फोन करते हैं और उन्हें मंत्री पद का लालच देते हैं. जब मैने कॉल किया तो लालू जी ने ही फोन उठाया. तब मैने उनसे कहा कि आप जेल से यह गंदा खेल बंद कीजिए. आप कभी सफल नहीं होंगे.

 

कांग्रेस के ‘चाणक्य’ अहमद पटेल का निधन, एक अक्टूबर को पाये गये थे कोरोना पॉजिटिव

वहीं अब लालू यादव का ऑडियो (Lalu yadav Audio) भी वायरल हो रहा है. इस ऑडियो में लालू यादव (Lalu yadav) की आवाज कही जा रही है, जिसमें वह बीजेपी के पीरपैंती से विधायक ललन पासवान (Lalan Paswan) को फोन कर रहे हैं. हम इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करते हैं, यह ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सुशील मोदी ने भी इस ऑडियो में हुई बातचीत को ट्वीट किया है.

 

 

2017 गुजरात राज्यसभा चुनाव, जब बीजेपी के ‘चाणक्य’ पर भारी पड़े थे अहमद पटेल

हालांकि इस ऑडियो को कांग्रेस और आरजेडी नेता सिरे से खारिज कर रहे हैं. आरजेडी और कांग्रेस नेताओं का कहना है कि सुशील मोदी (Sushil Modi) को डिप्टी सीएम नहीं बनाया गया है, जिसकी वजह से वह हताशा में इस तरह की बातें सामने ला रहे हैं.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *