Categories

April 17, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

VIDEO: आरजेडी ऑफिस में छह टन का लालटेन, लालू यादव ने किया उद्घाटन

1 min read
Lalu Yadav

RJD Office Patna

पटना. चार साल के लंबे इंतजार के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) बुधवार को आरजेडी कार्यालय पहुंचे. आरजेडी सुप्रीमो ने लालू यादव ने आरजेडी ऑफिस (RJD Office) में लगे छह टन के लालटेन का उद्घाटन किया. गुलाबी संगमरमर से बने 11 फीट ऊंचे इस लालटेन में चौबीस घंटे लौ जलती रहेगी, इसके लिये सीएनजी का इस्तेमाल होगा.

बता दें कि लालटेन का निर्माण कराए जाने के बाद इसकी तस्वीर खींचने और मीडिया कवरेज पर पाबंदी थी, आरजेडी कार्यालय के गेट को ही बंद कर दिया गया था और हर तरफ से ऊंची चादर लगा दी गई थी. बुधवार को इसके उद्घाटन के बाद इसे देखने के लिये काफी संख्या में कार्यकर्ताओं और लोगों का हुजूम देखने को मिला.

READ: नीतीश कुमार ने लालू यादव पर किया पलटवार, विसर्जन वाले बयान पर कहा, मुझे गोली मरवा दें..

Also Read: VIDEO: पुराने अंदाज में नजर आए लालू प्रसाद यादव, कांग्रेस पर बोला हमला

इस मौके पर लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) ने कहा कि लालटेन हम लोगों के लिए हेरिटेज है. लालटेन के चिन्ह को हम लोग ज्वलित करेंगे. उन्होंने कहा कि हमने कभी किसी से समझौता नहीं किया. मैंने हमेशा गरीबों को उठाने का काम किया है. पहले गरीबों को खाट पर बैठने नहीं दिया जाता था, बस के सीट से उठा दिया जाता था. मैंने इसके लिए आवाज उठाई.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *