Categories

April 19, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

लंका प्रीमियर लीग की आज से होगी शुरूआत, चार भारतीय खिलाड़ी आएंगे नजर, जानें कब और कहां देखें

1 min read
Lanka Premier league

Lanka Premier league

लंका प्रीमियर लीग (Lanka Premier league) की आज से शुरूआत हो रही है. इस टूर्नामेंट में पांच टीमें खेलेगी. लीग के पहले एडिशन के सभी मैच हंबनटोटा में खेले जाएंगे. भारत के चार पूर्व खिलाड़ी भी इस लीग का हिस्सा होंगे. इरफान पठान (Irfan Pathan), मुनफ पटेल (Munaf Patel), मनप्रीत गोनी (Manprit Goni) और सुदीप त्यागी (Sudip Tyagi) इस टूर्नामेंट में नजर आयेंगे.

भारत के चार खिलाड़ियों के अलावा लंका प्रीमियर लीग (Lanka Premier league) में डेल स्टेन (Dale Steyn), आंद्रे रसेल (Andre Russell) और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी (Shahid Afridi) का जलवा भी देखने को मिलेगा. हालांकि क्रिस गेल और लसिथ मलिंगा इस बार इस लीग का हिस्सा नहीं हैं. टूर्नामेंट के पहले मैच में कोलंबो किंग्स और कैंडी टस्कर्स टीम आमने सामने होंगी. डबल हेडर मैच 28 नवंबर से खेले जाएंगे. फाइनल मुकाबला 16 दिसंबर को खेला जायेगा.

दुनिया के महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना का निधन, सौरभ गांगुली ने किया ट्वीट- मेरे हीरो नहीं रहे

कितने बजे से से खेले जाएंगे?

लंका प्रीमियर लीग के मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 और शाम 7 : 30 बजे से खेले जाएंगे.

कहां देखें:

लंका प्रीमियर लीग मैच का लाइव प्रसारण Sony Six, Sony Six HD पर देखा जा सकेगा. इसके अलावा मैचों की live streaming आप Sony Liv पर देख सकते हैं.

NZ vs PAK: न्यूजीलैंड पहुंची पाकिस्तान क्रिकेट टीम के छह सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाये गये

लंका प्रीमियर लीग 2020 मैचों के शेड्यूल :

26 नवंबर – कोलंबो किंग्स बनाम कैंडी टस्कर्स
27 नवंबर – जाफना स्टेलियंस बनाम गाले ग्लेडिएटर्स
28 नवंबर – कैंडी टस्कर्स बनाम दांबुला हॉक्स
28 नवंबर – गाले ग्लेडिएटर्स बनाम कोलंबो किंग्स
30 नवंबर – दांबुला हॉक्स बनाम जाफना स्टेलियंस
30 नवंबर – कैंडी टस्कर्स बनाम गाले ग्लेडिएटर्स
1 दिसंबर – कोलंबो किंग्स बनाम दांबुला हॉक्स
1 दिसंबर – जाफना स्टेलियंस बनाम कैंडी टस्कर्स
2 दिसंबर – रेस्ट एंड प्रैक्टिस
3 दिसंबर – गाले ग्लेडिएटर्स बनाम जाफना स्टेलियंस
3 दिसंबर – दांबुला हॉक्स बनाम कैंडी टस्कर्स
4 दिसंबर – कोलंबो किंग्स बनाम जाफना स्टेलियंस
5 दिसंबर – दांबुला हॉक्स बनाम गाले ग्लेडिएटर्स
5 दिसंबर – कैंडी टस्कर्स बनाम कोलंबो किंग्स
7 दिसंबर – कोलंबो किंग्स बनाम गाले ग्लेडिएटर्स
7 दिसंबर – जाफना स्टेलियंस बनाम दांबुला हॉक्स
9 दिसंबर – कैंडी टस्कर्स बनाम जाफना स्टेलियंस
9 दिसंबर – गाले ग्लेडिएटर्स बनाम दांबुला हॉक्स
10 दिसंबर – जाफना स्टेलियंस बनाम कोलंबो किंग्स
10 दिसंबर – गाले ग्लेडिएटर्स बनाम कैंडी टस्कर्स
11 दिसंबर – दांबुला हॉक्स बनाम कोलंबो किंग्स
13 दिसंबर – सेमीफाइनल 1
14 दिसंबर – सेमीफाइनल 2
16 दिसंबर- फाइनल

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *