Categories

April 19, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

Legends League Cricket: रोमांचक मुकाबले में इंडिया महाराजा पांच रन से हारा, वर्ल्ड जायंट्स फाइनल में

1 min read
India Maharajas vs World G

India Maharajas vs World Giants (Photo-Twitter)

लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 (Legends League Cricket 2022) में वर्ल्ड जायंट्स ने रोमांचक मुकाबले में इंडिया महाराजा (India Maharajas vs World Giants) को पांच रन से हराकर फाइनल में जगह बना ली है. गुरूवार को खेले गये मैच में वर्ल्ड जांयट्स ने इंडिया महाराजा (India Maharajas vs World Giants) के सामने जीत के लिये 229 रन का लक्ष्य रखा था, इंडिया महाराजा की टीम 223 रन ही बना सकी. हर्शल गिब्स को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. वर्ल्ड जायंट्स की टीम इस जीत के साथ फाइनल में पहुंच गई है. 29 जनवरी को वर्ल्ड जायंट्स और एशिया लायंस के बीच फाइनल मैच खेला जायेगा.

इससे पहले इंडिया महाराजा (India Maharajas vs World Giants) की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. वर्ल्ड जायंट्स ने फिल मस्टर्ड के 33 गेंद में 57 रन (पांच चौका, चार छक्का) और हर्शल गिब्स के 46 गेंद में 89 रन (सात चौका, सात छक्का) की मदद से 20 ओवर में पांच विकेट पर 228 रन बनाये. केविन ओ ब्रायन ने 14 गेंद में 34 रन (पांच छक्का) और जोंटी रोड्स ने 20 रन (13 गेंद) की पारी खेली. एल्बी मोर्कल 16 रन (09 गेंद) बनाकर नाबाद रहे.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया महाराजा (India Maharajas vs World Giants) की टीम ने वसीम जाफर (चार रन), बद्रीनाथ (दो रन) का विकेट जल्दी गवां दिया. हालांकि इसके बाद नमन ओझा और युसूफ पठान ने आठ ओवर में शतकीय साझेदारी की. दोनों बल्लेबाजों के बीच 103 रन की साझेदारी हुई. युसूफ पठान ने 22 गेंद में 45 रन (दो चौका, पांच छक्का) की तेजतर्रार पारी खेली. स्टुअर्ट बिन्नी (03 रन) भी फ्लॉप रहे. हालांकि इसके बाद नमन ओझा और इरफान पठान की जोड़ी ने विस्फोटक पारी खेलकर मैच को काफी करीब ले आया. नमन ओझा 51 गेंद में 95 रन ( आठ चौका, सात छक्का) की पारी खेलकर पवेलियन लौटे.

इंडिया महाराजा को आखिरी ओवर में जीत के लिये सात रन बनाने थे. ब्रेट ली के ओवर की पहली गेंद पर इरफान पठान आउट हो गये. इरफान पठान ने 21 गेंद में 56 रन (तीन चौका,छह छक्का) की पारी खेली. पठान के आउट होने के बाद रजत भाटिया 12 रन (08 गेंद) भी रन आउट हो गये. ब्रेट ली ने अविष्का साल्वी को तीन गेंदे डॉट डाली. आखिरी गेंद में इंडिया महाराजा को छह रन बनाने थे. मुनफ पटेल इस गेंद पर एक रन भी नहीं बना सके. ब्रेट ली ने अपने आखिरी ओवर में सिर्फ एक रन दिये.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *