Categories

April 19, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

IND VS AUS 1st Test: भारत vs ऑस्ट्रेलिया, पहला टेस्ट, लाइव अपडेट्स

1 min read
IND VS AUS

IND VS AUS (Photo-BCCI Twitter)

नागपुर में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले टेस्ट में आमने-सामने है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया है. भारत के लिए इस टेस्ट मैच में सूर्य कुमार यादव और श्रीकर भरत डेब्यू कर रहे हैं.

मैच का लाइव अपडेट्स

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे ओवर में पहला विकेट खोया, उस्मान ख्वाजा एक रन बनाकर मोहम्मद सिराज की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए.

तीसरे ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा विकेट खोया, डेविड वॉर्नर मोहम्मद शमी की गेंद पर बोल्ड हो गए. वॉर्नर ने भी सिर्फ एक रन की पारी खेली.

20 ओवर का खेल पूरा हुआ. ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट के नुकसान पर 48 रन बनाए हैं. लाबुशेन 28 रन और स्टीव स्मिथ 10 रन बनाकर नाबाद हैं.

लंच ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट पर 76 रन बनाए हैं. मार्नस लाबुशेन 47 रन और स्टीव स्मिथ 19 रन बनाकर नाबाद हैं. दोनों बल्लेबाजों के बीच 74 रन की साझेदारी हो चुकी है.

मार्नस लाबुशेन 49 रन बनाकर आउट, ऑस्ट्रेलिया ने 84 रन के स्कोर पर तीसरा विकेट गवां दिया है. रविंद्र जडेजा को मिली सफलता.

ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका, मैट रैनशा खाता भी नहीं खोल सके. एक ही ओवर में रविंद्र जडेजा ने दो विकेट झटके.

रविंद्र जडेजा ने लिया तीसरा विकेट, स्टीव स्मिथ 37 रन बनाकर पवेलियन लौटे. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पांच विकेट पर 125 रन है. एलेक्स कैरी और हैंडकॉम्ब क्रीज पर मौजूद हैं.

ऑस्ट्रेलिया ने छठा विकेट गवां दिया है. एलेक्स कैरी 36 रन बनाकर आर अश्विन की गेंद पर बोल्ड हो गए. उन्होंने हैंडसकॉम्ब के साथ 53 रन की साझेदारी की. 162 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया ने छठा विकेट खोया है.

ऑस्ट्रेलिया को सातवां झटका, कमिंस छह रन बनाकर आउट. अश्विन ने लिया विकेट.

रविंद्र जडेजा को चौथी सफलता, टॉड मर्फी खाता भी नहीं खोल सके. 173 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया ने आठवां विकेट खो दिया है.

टी ब्रेक का समय…

टी ब्रेक के बाद ऑस्ट्रेलिया की पारी 177 रन पर सिमटी. हैंडसकॉम्ब 31 रन बनाकर रविंद्र जडेजा का पांचवां शिकार बने. स्कॉट बोलांड (01 रन) का विकेट अश्विन को मिला.

भारत के ओपनर रोहित शर्मा और केएल राहुल ने शानदार शुरुआत की. दोनों बल्लेबाजों ने 76 रन की साझेदारी की. केएल राहुल 20 रन बनाकर मर्फी की गेंद पर आउट हुए. रोहित शर्मा अर्धशतक लगाकर क्रीज पर मौजूद हैं. अश्विन नाइट वाचमैन के रूप में क्रीज पर उतरे हैं.

पहले दिन का खेल खत्म, भारत ने एक विकेट 77 रन बनाए हैं. कप्तान रोहित शर्मा 56 रन और रविचंद्रन अश्विन शून्य पर नाबाद हैं.

प्लेइंग-11:

भारत:

केएल राहुल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, रविंद्र जडेजा, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी

ऑस्ट्रेलिया:

डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मैट रैनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, टोड मर्फी, स्कॉट बोलांड, नाथन लियोन

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *