Categories

April 12, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

बिहार: लोजपा के पूर्व प्रदेश महासचिव सहित 175 लोगों ने थामा बीजेपी का दामन

1 min read
LJP Leaders Join BJP

LJP Leaders Join BJP

बेतिया. बिहार में चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (LJP) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. लोजपा के पूर्व प्रदेश महासचिव सहित कई नेताओं ने पार्टी का साथ छोड़कर मंगलवार को बीजेपी (LJP Leaders Join BJP) का दामन थाम लिया. इसके अलावा पश्चिमी चंपारण क्षेत्र के 175 पंचायत के अध्यक्षों ने भी बीजेपी की सदस्यता ली है. बीजेपी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) ने इन नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई.

बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने वाले लोजपा के पूर्व प्रदेश महासचिव सह सीतामढ़ी प्रभारी व चनपटिया विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी विश्वनाथ प्रसाद कुशवाहा (Vishwanath Prasad Kushwaha) के अलावा कई प्रदेश, जिला व प्रखंड के कई नेता (LJP Leaders Join BJP) शामिल हैं. इन नेताओं के बीजेपी में शामिल होने के बाद बीजेपी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) ने कहा कि चंपारण बीजेपी का गढ़ है, लेकिन लोजपा नेताओं के बीजेपी में शामिल होने के बाद अब अभेद्य किला बन गया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी एक परिवार है, जो नेता दल में शामिल हुए हैं, उन्हें यहां भाई की तरह सम्मान मिलेगा.

पश्चिम बंगाल में टीएमसी का समर्थन करेगी आरजेडी, ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद तेजस्वी ने किया ऐलान

वहीं विश्वनाथ प्रसाद कुशवाहा (Vishwanath Prasad Kushwaha) ने कहा कि चिराग पासवान चंद लोगों से घिर गए हैं. लोजपा में लोकतंत्र समाप्त है और यही वजह है कि पार्टी से लोगों का मोहभंग हो गया है और कई नेता पार्टी छोड़कर दूसरे दलों का रूख कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोजपा नेता जो बीजेपी में शामिल (LJP Leaders Join BJP) हुए हैं, वह पार्टी का संदेश जन जन तक पहुंचाने का काम करेंगे.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *