Categories

April 16, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

बिना सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर हुआ महंगा, अब चुकानी होगी इतनी कीमत

1 min read
LPG Price

LPG Cylinder Price (Photo-twitter)

नई दिल्ली. आम आदमी पर महंगाई की मार जारी है. देश की ऑइल मार्केटिंग कंपनियों ने गैस सिलेंडर (LPG Cylinder Price) के दाम एक बार फिर बढ़ा दिये हैं. बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर (LPG Cylinder Price) अब और महंगा हुआ है. वहीं पांच किलोग्राम के सिलेंडर की कीमत भी बढ़ी है. 19 किलोग्राम का सिलेंडर के दाम भी बढ़े हैं.

दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाला गैर-सब्सिडी एलपीजी सिलिंडर (LPG Cylinder Price) 594 रूपये की जगह अब 644 रुपये का हो गया है. कोलकाता में इसका दाम 625 रूपये की जगह 670.50 रुपये, मुंबई में 594 रूपये की जगह 644 रुपये और चेन्नई में 610 रूपये की जगह 660 रुपये हैं. पांच किलोग्राम सिलेंडर की कीमत में 18 रूपये का इजाफा किया गया है. वहीं 19 किलोग्राम के सिलेंडर की कीमत 36.50 रूपये का इजाफा किया गया है.

इस लिंक पर क्लिक कर जानें आपके शहर में सिलेंडर की कीमत

दिल्ली में 1296 रूपये में मिलेगा 19 किलोग्राम का सिलेंडर
देश की राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम का कॉमर्शियल गैस सिलेंडर अब 1296 रूपये का मिलेगा.कोलकाता में 1351 और मुंबई में 1244 रूपये देने होंगे.

बेटी की शादी में सरकार देगी 10 ग्राम सोना, जानिये क्या है शर्त और किसे मिलेगा लाभ ?

बता दें कि गैस सिलिंडर की कीमत हर महीने बदलती है. इसकी कीमत औसत अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क और विदेशी विनिमय दरों में बदलाव जैसे कारक निर्धारित करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *