Categories

April 19, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

LPL 2020: पहले मुकाबले में सुपर ओवर में हुआ फैसला, कोलंबो किंग्स ने मारी बाजी

1 min read
LPL 2020

LPL 2020

लंका प्रीमियर लीग 2020 (LPL 2020) के उद्घाटन मैच में रोचक जंग देखने को मिली. पहले मैच में कोलंबो किंग्स और कैंडी टस्कर्स टीम (Colombo Kings vs Kandy Tuskers) के बीच कांटे की टक्कर हुई और मुकाबला सुपर ओवर में चला गया. जहां बाजी कोलंबो किंग्स (Colombo Kings) के हाथ लगी. कैंडी टस्कर्स (Kandy Tuskers) की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 219 रन का बड़ा लक्ष्य रखा था. जवाब में कोलंबो किंग्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में 219 रन ही बना सकी. मैच टाई हो गया. सुपरओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलंबो की टीम ने 16 रन बनाये. कैंडी टस्कर्स की टीम 12 रन ही बना सकी.

इससे पहले टॉस जीतकर कोलंबो किंग्स (Colombo Kings)  ने कैंडी टस्कर्स (Kandy Tuskers) को बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किया. कैंडी टस्कर्स (Kandy Tuskers) की टीम ने गुरबाज 53 रन (22 गेंद), कुशल परेरा 87 रन (52 गेंद), कुशल मेंडिस 30 रन (24 गेंद) और गुनारत्ने नाबाद 33 रन (20 गेंद) की पारी की बदौलत तीन विकेट पर 219 रन बनाये.

NZ vs PAK: न्यूजीलैंड पहुंची पाकिस्तान क्रिकेट टीम के छह सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाये गये

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलंबो किंग्स (Colombo Kings)  की शुरूआत शानदार रही. ओपनर दिनेश चांडीमल (Dinesh Chandimal) ने 80 रन (46 गेंद) की पारी खेली. कोलंबों किंग्स की टीम लक्ष्य की तरफ तेजी से बढ़ रही है. मगर नवीन उल हक ने एक ओवर में चांडीमल और सिल्वा का विकेट लेकर मैच को कैंडी टस्कर्स की तरफ मोड़ दिया. 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर आंद्रे रसेल 24 रन (13 गेंद) का विकेट गिरने के बाद कोलंबों लक्ष्य से दूर हो गई. मगर इसके बाद इशुरू उडाना 34 रन (12 गेंद) और क्वीस अहमद 15 रन (8 गेंद) की पारी खेलकर मैच को टाई कर दिया.

सुपरओवर में कोलंबो किंग्स ने 16 रन बनाये. जबाव में कैंडी टस्कर्स की टीम लक्ष्य से चूक गई और सिर्फ 12 रन ही बना सकी. दिनेश चांडीमल (Dinesh Chandimal) को मैन ऑफ द मैच चुना गया. भारत के खिलाड़ियों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. कोलंबो की तरफ से खेलते हुए मनप्रीत गोनी ने चार ओवर में 42 रन देकर एक विकेट लिये. वहीं कैंडी टस्कर्स की तरफ से खेलते हुए इरफान पठान ने 1.5 ओवर में 25 रन दिये.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *