Categories

April 19, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

महाराष्ट्र पंचायत चुनाव: शिवसेना सबसे ज्यादा सीट जीतकर बनी नंबर वन, बीजेपी दूसरे स्थान पर

1 min read
Maharashtra Panchayat Election

Maharashtra Panchayat Election

मुंबई. महाराष्ट्र पंचायत चुनाव (Maharashtra Panchayat Election) में शिवसेना सबसे ज्यादा सीट जीतकर नंबर वन पार्टी बनी है. शिवसेना को मंगलवार सुबह तक आये नतीजों (Maharashtra Panchayat Election Results) में से 3113 सीटें मिल चुकी है. बीजेपी दूसरे स्थान पर है. बीजेपी को कुल 2632 सीटें मिली है. शरद पवार की पार्टी एनसीपी तीसरे और निर्दलीय प्रत्याशी चौथे नंबर पर हैं.

मंगलवार सुबह तक घोषित परिणाम:

शिवसेना- 3113

बीजेपी- 2632

एनसीपी- 2400

कांग्रेस- 1823

मनसे- 36

निर्दलीय- 2344

बिहार विधानपरिषद उपचुनाव: शाहनवाज हुसैन और मुकेश सहनी ने किया नामांकन, मंत्रिमंडल विस्तार पर सीएम नीतीश कुमार का आया बयान

15 जनवरी को डाले गये थे वोट:

महाराष्ट्र में 34 जिलों के 12,711 ग्राम पंचायतों में शुक्रवार को हुए चुनाव (Maharashtra Panchayat Election) 79 फीसदी मतदान हुआ था. महाराष्ट्र में ग्राम पंचायतों में 31 मार्च 2020 को चुनाव होने वाले थे, लेकिन कोरोना की वजह इसे स्थगित कर दिया गया था. दिसंबर में चुनाव की तारीखों का ऐलान हुआ था, जिसके बाद 15 जनवरी को वोट डाले गये थे.

शिवसेना ने कसा तंज: 

वहीं पंचायत चुनाव नतीजे (Maharashtra Panchayat Election Results) के बाद शिवसेना के मुखपत्र सामना में बीजेपी पर तंज कसा गया है. शिवसेना ने लिखा है कि भारतीय जनता पार्टी को अब समझना चाहिए कि राज्य में बीजेपी के साथी ईडी, सीबीआई और आईटी विभाग राजनीतिक जीत नहीं दिला सकते हैं. सामना में लिखा गया है कि बीजेपी की तरफ से लगातार गठबंधन सरकार को बदनाम करने की कोशिश की गई, लेकिन जनता ने एक बार फिर वोट के जरिए अपना रुख साफ कर दिया है.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *