Categories

April 18, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

महाराष्ट्र में बारिश से भारी तबाही, रायगढ़ में भूस्लखन से 35 से ज्यादा लोगों की मौत, देखें वीडियो

1 min read
Maharashtra Rain

Maharashtra Rain (Photo-twitter)

मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में भारी बारिश (Maharashtra Rain) से तबाही मची हुई है. बारिश से सबसे ज्यादा तबाही रायगढ़ में और रत्नागिरी जिले में हुई है, रायगढ़ में भूस्लखन से 35 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं सतारा में भी भूस्लखन से आठ लोगों की मौत की खबर है, जबकि कई लोग लापता हैं. मुंबई के गोवंडी इलाके में इमारत गिरने से चार लोगों की मौत हो गई है, सात लोग घायल बताये जा रहे हैं. रत्नागिरी जिले के कोविड अस्पताल में बाढ़ का पानी घुसने से ऑक्सीजन सप्लाई बंद हो गया, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई. बारिश के कारण रेल सेवा भी प्रभावित हुई है. राज्य के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं. चिपलून में बहुृत ही ज्यादा बुरे हालात हैं.

बाढ़ (Maharashtra Rain) में फंसे लोगों के राहत-बचाव के लिये प्रशासन की मदद के लिए वेस्टर्न नेवल कमांड मुंबई ने फूड रेस्क्यू टीम और हेलिकॉप्टर भेजे हैं. रायगढ़ में तीन अलग-अलग जगहों पर भूस्खलन से 36 लोगों की मौत हुई है.

कई नदियां उफान पर:

बारिश और लैंडस्लाइड (Maharashtra Rain) की वजह से कई नदियां उफान पर हैं. सतारा जिले के कोयना नदी में बाढ़ आने के चलते आस-पास के इलाकों में पानी घुस गया और कई जगहों पर सड़क मार्ग से संपर्क टूट गया है. रत्नागिरी जिले के जगबुडी नदी खतरे के निशान से 2 मीटर और वशिष्ठ नदी खतरे के निशान से करीब एक मीटर ऊपर बह रही है.

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से नदियों का बढ़ा जलस्तर, सड़कों पर तैरने लगी गाड़ियां, देखें वीडियो

रत्नागिरी में कोविड अस्पताल में पानी घुसा, आठ की मौत:

रत्नागिरी जिले के चिपलून में अपरांत हॉस्पिटल में बाढ़ का पानी घुसने से यहां की पावर सप्लाई ठप हो गई, इससे 8 मरीजों की मौत हो गई. कोविड अस्पताल होने की वजह से यहां अधिकतर मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे.

भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के गर्भगृह में पानी घुसा:

12 ज्योतिर्लिंगों में से एक पुणे के भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के गर्भगृह में और बाहर बाढ़ जैसे हालात हैं.  मंदिर के पुजारियों ने शुक्रवार को पानी में आधा डूब कर भोलेनाथ की आरती की.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *