Categories

April 18, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

सपा में शामिल हुए बसपा-कांग्रेस और भाजपा के कई नेता, इस पार्टी का हुआ विलय

1 min read
Akhilesh yadav

Akhilesh yadav (Photo-twitter)

लखनऊ. यूपी पंचायत चुनाव (UP Panchayat Election) से पहले एक साथ कई नेताओं ने समाजवादी पार्टी (SP) की सदस्यता ग्रहण की है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) की मौजूदगी में बसपा, कांग्रेस और भाजपा के कई नेताओं को शनिवार को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई. वहीं राष्ट्रीय युवा सेवा समाज पार्टी का सपा में विलय हो गया है.

इस मौके पर अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) ने प्रदेश की योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) ने कहा कि प्रदेश की जनता वर्तमान भाजपा सरकार से परेशान हो चुकी है और 2022 चुनाव में यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की भाषा, जो वो सदन या मंचों से बोलते हैं. एक मुख्यमंत्री इस तरह नहीं बोल सकता.

UP Panchayat Election: नये सिरे से लागू होगा आरक्षण, योगी कैबिनेट ने पलटा अखिलेश सरकार का फैसला

समाजवादी पार्टी में शामिल होने वाले लोगों में गोल्ड मेडलिस्ट डाॅ. अभिषेक राय एम.बी.बी.एस. आजमगढ़, कृष्ण कुमार पाल, शालिनी राकेश, ऊषा मौर्या, सौम्या पाण्डेय, रामेश्वर दयाल रिटायर्ड ए.डी.एम., कमल कुमार प्रजापति अध्यक्ष राष्ट्रीय युवा सेवा समाज पार्टी, सलोना कुशवाहा सहित कई नेता शामिल हैं.

बता दें कि शुक्रवार को भी सैकड़ों की संख्या में नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सपा का दामन थामा था. कांशीराम बहुजन दल का समाजवादी पार्टी में विलय हुआ था.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *