Categories

April 20, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

UP Byelection में मिली हार के बाद मायावती ने की कार्रवाई, मुनकाद अली को हटाकर इन्हें बनाया प्रदेश अध्यक्ष

1 min read
Mayawati

Mayawati (Photo- twitter)

लखनऊ. यूपी उपचुनाव (UP Byelection) में मिली हार के बाद मायावती (Mayawati) ने संगठन में बड़ा फेरबदल किया है. मायावती (Mayawati) ने प्रदेश अध्यक्ष पद से मुनकाद अली (Munkad Ali) को हटा दिया है. उनकी जगह अति पिछड़े नेता भीम राजभर (Bhim Rajbhar) को बसपा (BSP) का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. इसके अलावा लखनऊ के जिलाध्यक्ष एचके गौतम को हटा दिया गया है. 2022 विधानसभा चुनाव को देखते हुए इस फेरबदल को देखा जा रहा है.

मिल रही जानकारी के मुताबिक मुनकाद अली को राष्ट्रीय महासचिव बनाए जाने की चर्चा है. बता दें कि मायावती यूपी उपचुनाव में मिली हार की समीक्षा कर रही है. समीक्षा के दौरान पाया गया कि विधानसभा उप चुनाव में मुनकाद अली (Munkad Ali) अपेक्षाकृत मुसलमानों को पार्टी के साथ नहीं जोड़ सके. मायावती (Mayawati) ने अति पिछड़े वर्ग से आने वाले मऊ के भीम राजभर (Bhim Rajbhar) को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है. पार्टी संगठन ने भीम राजभर (Bhim Rajbhar) को बड़ी जिम्मेदारी देकर मायावती ने यह संदेश दिया है कि मिशन 2022 में वह पिछड़ों को साथ लेकर आगे बढ़ेंगी.

नीतीश कुमार NDA विधायक दल के नेता चुने गये, सोमवार को सातवीं बार लेंगे सीएम पद की शपथ

लखनऊ के जिलाध्यक्ष एचके गौतम की जगह अखिलेश अंबेडकर को जिम्मेदारी दी गई है. लखनऊ मंडल का मुख्य सेक्टर प्रभारी डा. अशोक सिद्धार्थ को बनाया गया है. मिथलेश कुमार पंकज को उन्नाव, बाल कुमार गौतम को रायबरेली, सुरेश चौधरी को हरदोई, प्रमोद चौधरी को लखीमपुर खीरी और विनोद कुमार गौतम को सीतापुर का जिलाध्यक्ष बनाया गया है.

बता दें कि यूपी उपचुनाव (UP Byelection) में बसपा का खाता भी नहीं खुल सका था. राज्य की सात सीटों पर भाजपा और एक सीट पर समाजवादी पार्टी ने जीत हासिल की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *