MI vs CSK

MI vs CSK: आईपीएल में अब तक 26 बार आमने-सामने हुई है दोनों टीमें, जानिये किसने जीते ज्यादा मैच

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स (MI vs CSK) के मुकाबले के साथ साथ आईपीएल (IPL) की शुरूआत हो रही है. दोनों ही टीमों के बीच हमेशा कांटे का मुकाबला देखने को मिलता है. जिसकी वजह से क्रिकेट फैंस भी बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं. पिछले सीजन में फाइनल मुकाबले में भी जबरदस्त टक्कर देखने को मिली थी. रोमांचक मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) को एक रन से मात दी थी.

आईपीएल इतिहास की बात की जाये तो मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स (MI vs CSK) के बीच 26 मुकाबले खेले गये हैं. 26 मुकाबले में 17 मैच मुंबई इंडियंस को जीत मिली है. वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स ने नौ मुकाबले जीते हैं. साल 2016 और 2017 में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम आईपीएल में नहीं थी, उसकी जगह पुणे सुपर जायंट की इंट्री हुई थी. पुणे सुपर जायंट की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी के पास था. इन दो सालों में मुंबई इंडियंस और पुणे सुपर जायंट के बीच कुल छह मुकाबले खेले गये. जिसमें चार मुकाबले पुणे सुपर जायंट ने जीते तो दो मुकाबले मुंबई इंडियंस के नाम रहे.

शनिवार से होगी आईपीएल की शुरूआत, जानिये किस टीम में हैं कौन से खिलाड़ी, पूरी लिस्ट

इस साल मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) स्टार गेंदबाज लसिथ मलिंगा के बिना उतर रही है. वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) में सुरेश रैना टीम का हिस्सा नहीं हैं.

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग- 11

रोहित शर्मा, क्विंटन डि कॉक, ईशान किशन, सूर्य कुमार यादव, कॉयरन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, नाथन कूल्टर नील, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और राहुल चहर

चेन्नई सुपरकिंग्स की संभावित प्लेइंग- 11

शेन वॉटसन, अंबाती रायडू, फाफ डू प्लेसिस, एम. एस. धोनी, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, पीयूष चावला, दीपक चहर, इमरान ताहिर और शार्दुल ठाकुर