क्या धोनी का यह आखिरी आईपीएल होगा, ‘माही’ ने खुद दिया जवाब, देखें वीडियो
1 min read
क्या धोनी आईपीएल 2023 के बाद नहीं खेलेंगे, क्या धोनी अब रिटायर होने वाले है, इस साल आईपीएल की शुरुआत से ही इसे लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल 2023 के पहले क्वालीफायर में 15 रन से जीत दर्ज कर 10वीं बार आईपीएल के फाइनल में पहुंचने वाले धोनी ने इस सवाल का जवाब दे दिया है.
मैच के बाद धोनी ने कहा, उन्होंने अभी आईपीएल करियर पर कोई फैसला नहीं लिया है, उनके पास निर्णय लेने के लिए अभी आठ से नौ महीने का वक्त है, जब आईपीएल का अगला ऑक्शन आएगा.
हालांकि उन्होंने कहा कि वह चेन्नई के साथ रहना चाहेंगे, चाहे खेलने की बात हो या बाउंड्री के बाहर बैठने की.
The Chennai Super Kings Captain – MS Dhoni answers 𝗧𝗛𝗔𝗧 question again 😉#TATAIPL | #Qualifier1 | #GTvCSK | @msdhoni | @ChennaiIPL pic.twitter.com/drlIpcg5Q5
— IndianPremierLeague (@IPL) May 23, 2023
बता दें कि धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने चार बार आईपीएल का खिताब जीता है.