Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

क्या धोनी का यह आखिरी आईपीएल होगा, ‘माही’ ने खुद दिया जवाब, देखें वीडियो

1 min read

क्या धोनी आईपीएल 2023 के बाद नहीं खेलेंगे, क्या धोनी अब रिटायर होने वाले है, इस साल आईपीएल की शुरुआत से ही इसे लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल 2023 के पहले क्वालीफायर में 15 रन से जीत दर्ज कर 10वीं बार आईपीएल के फाइनल में पहुंचने वाले धोनी ने इस सवाल का जवाब दे दिया है.

मैच के बाद धोनी ने कहा, उन्होंने अभी आईपीएल करियर पर कोई फैसला नहीं लिया है, उनके पास निर्णय लेने के लिए अभी आठ से नौ महीने का वक्त है, जब आईपीएल का अगला ऑक्शन आएगा.

हालांकि उन्होंने कहा कि वह चेन्नई के साथ रहना चाहेंगे, चाहे खेलने की बात हो या बाउंड्री के बाहर बैठने की.

बता दें कि धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने चार बार आईपीएल का खिताब जीता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.