Categories

April 19, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

Vijay Hazare Trophy: मुंबई का विजय हजारे ट्रॉफी पर चौथी बार कब्जा, फाइनल में यूपी को हराया

1 min read
Vijay Hazare Trophy

Vijay Hazare Trophy

नई दिल्ली. मुंबई ने यूपी (MUM VS UP) को छह विकेट से हराकर विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) पर चौथी बार कब्जा किया है. फाइनल मुकाबले में यूपी की टीम ने मुंबई के सामने 313 रन का लक्ष्य रखा था. मुंबई ने आदित्य तारे (Aditya Tare) की नाबाद शतकीय पारी से लक्ष्य को 41.3 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया. आदित्य तारे (Aditya Tare) मैन ऑफ द मैच चुने गये.

इससे पहले यूपी (MUM VS UP) की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में चार विकेट पर 312 रन बनाये थे. यूपी के लिये ओपनर माधव कौशिक ने नाबाद 158 रन (15 चौका, चार छक्का) की पारी खेली. सम्राट सिंह ने 55 और अक्षदीप नाथ ने 55 रन बनाये.

Image

INDL VS SAL: युवराज और सचिन की धमाकेदार पारी, इंडिया लीजेंड्स ने दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स को हराया

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई (MUM VS UP) ने तेज शुरूआत की. इस सीरीज में फॉर्म में चल रहे ओपनर पृथ्वी शॉ़ ने 39 गेंद में 73 रन (10 चौका, चार छक्का) की पारी खेली. पृथ्वी शॉ का जब विकेट गिरा, तो मुंबई का स्कोर नौ ओवर में 89 रन था. यशस्वी जायसवाल ने 29 रन बनाये. इसके बाद आदित्य तारे ने शम्स मुलानी और शिवम दुबे के साथ पार्टनरशिप कर मुंबई को 41.3 ओवर में ही जीत दिला दी. आदित्य तारे (Aditya Tare) ने नाबाद 118 रन (18 चौका) बनाये. आदित्य तारे को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

मुंबई का यह चौथा विजय हजारे ट्राफी (Vijay Hazare Trophy) खिताब है. इससे पहले मुंबई ने 2003-04, 2006-07 और 2018-19 में खिताब पर कब्जा किया था.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *