Categories

April 16, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

MI VS SRH: सनराइजर्स हैदराबाद की लगातार तीसरी हार, मुंबई इंडियंस ने 13 रन से जीता मुकाबला

1 min read
Mumbai vs Hyderabad

Mumbai vs Hyderabad (Photo-IPL Twitter)

आईपीएल 2021 (IPL 2021) में सनराइजर्स हैदराबाद को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा. शनिवार को खेले गये मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद (Mumbai vs Hyderabad) को 13 रन से हरा दिया. मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने जीत के लिये 151 रन का लक्ष्य रखा था, हैदराबाद की टीम 19.4 ओवर में 137 रन पर ढेर हो गई. इस जीत के साथ ही मुंबई की टीम प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. कॉयरन पोलार्ड को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई (Mumbai vs Hyderabad) की शुरूआत अच्छी रही. ओपनर रोहित शर्मा और क्विंटन डि कॉक के बीच 55 रन की साझेदारी हुई. रोहित शर्मा 32 रन बनाकर आउट हुए. क्विंटन डि कॉक ने 40 रन की पारी खेली. सूर्य कुमार यादव (10 रन), इशान किशन (12 रन) और हार्दिक पांड्या (07 रन) ने निराश किया. कॉयरन पोलार्ड ने 22 गेंद में 35 रन (एक चौका, तीन छक्का) की नाबाद पारी खेली. मुंबई की टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 150 रन बनाये. हैदराबाद के लिये विजय शंकर और मुजीब उर रहमान ने दो-दो विकेट लिये.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद ने विस्फोटक शुरूआत की. ओपनर डेविड वॉर्नर और बेयरेस्टो ने सात ओवर में 67 रन की साझेदारी की. बेयरेस्टो 22 गेंद में 43 रन (तीन चौका, चार छक्का) बनाकर आउट हुए. बेयरेस्टो के आउट होने के बाद विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया. डेवि़ड वॉर्नर 36 रन के निजी स्कोर पर हार्दिक पांड्या के थ्रो पर रन आउट हो गये.

मनीष पांडेय (02 रन), विराट सिंह (11 रन), अभिषेक शर्मा (02 रन) और अब्दुल समद (07 रन) बनाकर आउट हुए. अब्दुल समद को भी हार्दिक पांड्या ने ही रन आउट किया. डेविड वॉर्नर का रन आउट मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ. विजय शंकर ने 25 गेंद में 28 रन की पारी खेली, मगर टीम को जीत नहीं दिला सके. मुंबई के लिये राहुल चहर (Rahul Chahar) ने चार ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट लिये. बोल्ट को भी तीन सफलता मिली.

IPL और अन्य लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *