Categories

April 12, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

पाकिस्तानी बल्लेबाज ने मचाया धमाल, टी-10 लीग में 28 गेंद में जड़ा शतक

1 min read
Musaddiq Ahmed

Musaddiq Ahmed

क्रिकेट के मैदान पर आये दिन नये-नये रिकॉर्ड बनते रहते हैं. यूरोपियन क्रिकेट सीरीज टी-10 लीग (European Cricket Series T 10 League) में पाकिस्तान (Pakistan) के एक बल्लेबाज ने धमाल मचा दिया. पाकिस्तानी बल्लेबाज मुसद्दिक अहमद (Musaddiq Ahmed) ने टी-10 लीग में विस्फोटक शतक जड़ा. मुसद्दिक अहमद (Musaddiq Ahmed) ने अपना शतक 28 गेंद में ही पूरा कर लिया. उन्होंने मैच में 115 रन की पारी खेली, जिसमें 13 छक्के और सात चौके शामिल थे.

कुमेरफेल्डर स्पोर्टवेरिन की तरफ से खेलते हुए पाकिस्तानी बल्लेबाज मुसद्दिक अहमद (Musaddiq Ahmed) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. उन्होंने 33 गेंद में 115 रन की तूफानी पारी खेली. उनकी इस पारी की बदौलत कुमेरफेल्डर स्पोर्टवेरिन ने मैच में 10 ओवर में दो विकेट पर 198 रन बनाये. जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी टीएचसीसी हैम्बर्ग की टीम 53 रन ही बना सकी और कुमेरफेल्डर स्पोर्टवेरिन ने यह मुकाबला 145 रन के बड़े अंतर से जीत लिया.

पाकिस्तान सुपर लीग की आज से होगी शुरूआत, जानिये पूरा शेड्यूल, भारत में कब और कहां देख सकेंगे ?

पाकिस्तानी बल्लेबाज मुसद्दिक अहमद (Musaddiq Ahmed) यूरोपियन क्रिकेट सीरीज टी-10 लीग (European Cricket Series T 10 League) में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं. इससे पहले गोहार मनन ने 29 गेंद में शतक जड़ा था.

कौन हैं मुसद्दिक अहमद: 

मुसद्दिक अहमद ने अब तक 31 फर्स्ट क्लास और 41 लिस्ट ए मैच खेले हैं. 25 टी-20 मैच में उनके नाम 290 रन हैं.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *