Categories

April 20, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

टी-20 के डेब्यू मैच में नाथन एलिस की हैट्रिक, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने

1 min read
Nathan Ellis IPL

Nathan Ellis (Photo-twitter)

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नाथन एलिस (Nathan Ellis) ने अपने डेब्यू मैच में इतिहास रच दिया है. नाथन एलिस (Nathan Ellis) ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में हैट्रिक ली है. ऐसा करने वाले वह दुनिया के पहले गेंदबाज बने हैं.

नाथन एलिस (Nathan Ellis) ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में यह कारनामा किया. पारी के 20वें ओवर में नाथन एलिस ने चौथी, पांचवीं और आखिरी गेंद पर विकेट लिया. नाथन एलिस ने 20वें की चौथी गेंद पर महमूदुल्लाह, पांचवीं गेंद पर मुस्ताफिजुर रहमान और छठी गेंद पर मेंहदी हसन को आउट किया. टी-20 क्रिकेट के डेब्यू मैच में यह कारनामा कोई गेंदबाज नहीं कर पाया है.

बांग्लादेश के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में नाथन एलिस (Nathan Ellis) पहले तीन ओवर में 29 रन दिये थे, मगर अपने चौथे और पारी के 20वें ओवर में उन्होंने पांच रन दिये और हैट्रिक लिया.

जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने, कुंबले को पीछे छोड़ा

वनडे क्रिकेट में श्रीलंका के वनिंदु हसरंगा, बांग्लादेश के तैजुल इस्लाम, श्रीलंका के शहन मधुशंका और दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रवाडा अपने डेब्यू मैच में हैट्रिक ले चुके हैं.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *