Categories

April 20, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

टोक्यो ओलंपिक के बाद नीरज चोपड़ा ने पहली बार जीता गोल्ड, कुओर्ताने गेम्स में मिला दूसरा मेडल

1 min read
Neeraj chopra

(Photo credit social media)-

टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने फिनलैंड में आयोजित कुओर्तने गेम्स में गोल्ड मेडल जीता है.  नीरज चोपड़ा का ओलंपिक के बाद यह पहला गोल्ड मेडल है, वहीं कुओर्तने गेम्स में नीरज का यह दूसरा मेडल है.

24 साल  के नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने ग्रेनाडा के मौजूदा विश्व चैंपियन एंडरसन पीटर्स को पीछे छोड़कर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया. नीरज चोपड़ा ने 86.69 मीटर भाला अपने पहले ही प्रयास में फेंका. इससे पहले नीरज ने पावो नूरमी गेम्स में 89.30 मीटर के साथ सिल्वर मेडल जीता था.

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने नीरज चोपड़ा के तारीफ करते हुए ट्विटर पर लिखा, नीरज के लिए गोल्ड ! उसने फिर से कर दिखाया. क्या अविश्वसनीय चैंपियन है.

खेल जगत की अन्य लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुकइंस्टाग्राम और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *