Categories

April 14, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

बिहार में बनेगा नया नेशनल हाइवे, पटना से बेतिया का सफर ढाई घंटे में होगा पूरा, इन जिलों को भी होगा लाभ

1 min read
New National Highway in Bihar

National Highway (Photo-twitter)

पटना. बिहार (Bihar) के लोगों के लिये बड़ी खुशखबरी है. केंद्र सरकार ने बिहार में नया नेशनल हाइवे बनाने की मंजूरी (New National Highway in Bihar) दे दी है. नये नेशनल हाइवे के निर्माण से पटना से बेतिया (Patna to Bettiah) की दूरी 200 किलोमीटर तक कम हो जायेगी और पटना से बेतिया सिर्फ ढाई घंटे में पहुंच सकेंगे. केंद्र सरकार ने इस संबंध में शुक्रवार को अधिसूचना जारी की.

पटना से बेतिया (Patna to Bettiah)  भाया बाकरपुर, मानिकपुर, साहेबगंज, केसरिया और अरेराज नेशनल हाइवे का निर्माण (New National Highway in Bihar) किया जायेगा. इससे पटना, सारण, वैशाली, मुजफ्फरपुर और पूर्वी और पश्चिमी चंपारण जिले को लोगों को सीधा लाभ होगा.

बता दें कि बिहार सरकार ने बाकरपुर से मानिकपुर, मानिकपुर से साहेबगंज और साहेबगंज से अररिया फोर लेन पथ निर्माण के लिये पहले से ही जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर चुकी है. पटना से बाकरपुर यानि जेपी सेतु के समानांतर नये फोर लेन के निर्माण का रास्ता अब केंद्र सरकार की अधिसूचना जारी होने के बाद साफ हो गया है. बिहार सरकार ने पटना से बाकरपुर तक फोरलेन निर्माण के लिये 60 मीटर चौड़ाई के साथ जमीन अधिग्रहण कर चुकी है.  इस नये नेशनल हाइवे के निर्माण होने के बाद पटना से वाल्मीकिनगर जाना भी आसान हो जायेगा. बिहार सरकार वाल्मीकिनगर को इको टूरिज्म के रूप में विकसित कर रही है.

पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने कहा कि जेपी सेतु के समानांतर फोर लेन बनाने को लेकर डीपीआर का गठन बिहार राज्य पुल निर्माण निगम की तरफ से कर लिया गया है. शीघ्र ही पथ का निर्माण कार्य शुरू होगा.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *